आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2014

अर्थी पर से उठ खड़ी हुई महिला, मरा हुआ समझ कर ले जा रहे थ जलाने



Email Print Comment
अर्थी पर से उठ खड़ी हुई महिला, मरा हुआ समझ कर ले जा रहे थ जलाने
चक्रधरपुर. बाउरीसाई गांव के श्मशान घाट में गुरुवार की शाम अजीबोगरीब वाकया हुआ। जिस महिला को मृत समझकर लोग उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, वह अचानक उठ खड़ी हुई। दरअसल मंजु देवी (25) ने खाना-पीना छोड़ दिया था। वह पिछले 48 घंटे से बेहोश थीं। परिजनों ने समझा कि उनकी मौत हो चुकी है। गुरुवार शाम गांव के लोग जुटे। उन्हें श्मशान लाया गया। शवदाह की तैयारी होने लगी। तभी वह उठी और धीरे-धीरे चलते हुए घर पहुंच गई। उन्हें देखकर पहले तो लोग डर गए, लेकिन फिर राहत की सांस ली। मंजु देवी कराईकेला पंचायत के वार्ड सदस्य डेनी मोदी की पत्नी हैं।
घर में चल रहा है इलाज
पति डेनी ने बताया कि  शादी के बाद से ही मंजू को अक्सर दौरा पड़ता है। फिर वह बेहोश हो जाती हैं। बेहोशी की हालत में अजीब-अजीब बातें करती हैं। दो दिन पहले भी मंजु को दौरा पड़ा था। 48 घंटे तक वह बेहोश रही। शुरुआत में बुदबुदा कर श्मशान ले जाने की बात कही, फिर चुप हो गई। उन्हें लगा कि मंजु की मौत हो गई है। उन्होंने गांववालों को इसकी जानकारी दी। फिर उसे श्मशान घाट भेज दिया गया, जहां शवदाह की तैयारी चल रही थी। तभी वह उठकर घर की ओर चल पड़ी।
काशी में अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उठ खड़ी हुई वृद्धा
वाराणसीत्नउत्तर प्रदेश में वाराणसी (काशी) जिले के धौरहरा गांव में गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब अपने अंतिम संस्कार के दौरान एक वृद्धा उठकर बैठ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खुरमुली यादव की 70 वर्षीया मां मुराही देवी गुरुवार सुबह नहीं उठीं। परिजनों ने उन्हें जगाने की काफी कोशिश की, नाकाम रहने पर उन्हें मृत मान लिया गया। परिजनों तथा ग्रामीणों ने नहला-धुलाकर वृद्धा को ले जाने के लिए लिटाया। कफन डालकर वे वृद्धा को रस्सी से बांधने लगे, तभी अचानक उनके शरीर में हरकत हुई। यह देखकर लाश बांधने वाले भाग खड़े हुए। इतने में वृद्धा उठकर बैठ गई। कफन देख वह बहुत गुस्सा हुईं और परिजनों को खूब भला-बुरा कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...