आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2014

सोची विंटर ओलिंपिक शुरू, उद्घाटन समारोह में बिना तिरंगे के पहुंचा भारत

सोची विंटर ओलिंपिक शुरू, उद्घाटन समारोह में बिना तिरंगे के पहुंचा भारत 
सोची. पिछले कई माह से चले आ रहे विवादों को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के कहे अनुसार फिश्ट ओलिंपिक स्टेडियम में 22वें शीतकालीन सोची ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम टेडियम में 40 हजार दर्शक उपस्थित थे। अरबों रुपए खर्च कर तैयार किया गया ओलिम्पिक स्टेडियम पूरी तरह जगमगा रहा था। उद्घाटन समारोह का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है जिसे दुनिया के करीब 3 करोड़ लोग देख सकते हैं। इस बार स्पर्धा में रिकॉर्ड 88 देशों के तीन हजार एथलीट 98 गोल्ड मेडल के लिए फाइट करेंगे। सोची ओलिम्पिक मशाल यहां पहुंचने से पहले विश्व के विभिन्न देशों में रिले के दौरान 39 हजार मील तय किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान शर्मसार होना पड़ा क्योंकि इसमें तीन भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज के बिना ही शिरकत कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने प्रशासनिक कारणों से निलंबित किया हुआ है। इसी वजह से भारत के लूज खिलाड़ी शिवा केशवन, एलपाइन स्कायर हिमांशु ठाकुर और क्रास कंट्री स्कायर नदीम इकबाल आईओसी ध्वज के तले प्रतियोगिता में हिस्स ले रहे हैं।

यह सभी भारतीय एथलीट ‘व्यक्तिगत एथलीटों’ के वर्ग के अंतर्गत शीतकालीन खेलों में हिस्सा लेंगे और ओलंपिक ध्वज का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईओसी ने दिसंबर 2012 में आईओए को ओलिंपिक चार्टर का पालन नहीं करने के लिये प्रतिबंधित किया था। इसके कारण भारतीय एथलीटों, जिसमें मुक्केबाज शामिल हैं, को विश्व संस्था के झंडे तले टूर्नामेंटों में भाग लेना पड़ा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...