आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 फ़रवरी 2014

,,फैसला आपके हाथ में है जो लोग घर जलाते है ,,दिल जलाते है दुकाने जलाते है रोज़गार जलाते है नफरत फैलाते है आपको वोह लोग चाहिए या फिर वोह लोग जो ज़ख्मों पर मरहम लगाते है ,,लुटे पिटे लोगों का पुनर्वास करते है फैसला आपके हाथ फैसला आपके हाथ ,,,,,,,,,,,,,,,

दोस्तों आगामी  लोकसभा चुनाव  सर पर है ,,हमारे देश के मतदाता और जनता के समक्ष देश में एक ऐसी सरकार चुनने की चुनौती है जो देश के युवाओं  रोज़गार ,  महिलाओं को सम्मान ,,,देश की सीमाओं को सुरक्षा ,,देश   का विकास ,,,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को आत्मनिर्भरता दे सके ,हमे ऐसी सरकार की ज़रूरत है जो सटोरियों ,,,कालाबाज़ारियों से दूर हो जो धर्मनिरपेक्ष हो ,, जातियों ,,सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वालीए हो ,,,,,,,,,जी हाँ दोस्तों इस लोकतंत्र के माई बाप हम लोग है हम मतदाता है हमे  करना है के आगामी सरकार केसी हो ,,,,,,,,,,,आज देश में बुरे और बहुत बुरे में से एक चुनने का वक़त है ,,,देश में एक तरफ वोह लोग है जो गांधी के हत्यारे रहे ,,,जिन्होंने शुरू से आखिर तक यानि आज तक सिर्फ पाखंड किया गांधी की हत्या को जायज़ ठहराया ,,,दंगे फसादात फैलाये नफरत का  साम्राज्य स्थापित क्या ,,देश तोड़ने ,,देश के लोगों के दिल तोड़ने और देश में धर्मनिरपेक्ष ढांचे को तोड़ने की साज़िशे की ,,,,,,,,सभी जानते है के यह वोह लोग है जिन्होंने मस्जिद तोड़ी ,,क़त्ले आम किये ,,,खुलेआम बम विस्फोट किये ,,देश का इतिहास गवाह है के हमेशा इन लोगों ने झूंठ बोला अराजकता फैलाई और सरकारे हांसिल करने के बाद अपने वायदों से भी मुकर गए ,,यह वोह लोग है जो कॉमन सिविल कोड ,,कश्मीर में तीन सो सत्तर हटाने की अफवाह ,राम मंदिर वहीँ बनाने के नाम पर वोट मांगते है प्रधाननमंत्री बनते है और फिर मुख्य मुद्दों को दरकिनार कर आतंकवादियों को हवाई जहाज़ में बिठाकर कंधार छोड़ कर आते है ,,,,आज देश में अराजकता के हालात फैलाये जा रहे ,,अराजक लोगों के सिरमोर बने व्यक्ती को परधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जा रहा है वही स्टाइल वही तरीक़ा पहले राम नाम पर वोट और नोट की मांग की अब मूर्ती के नाम पर वोट ,,नोट और लोहे की मांग कर रहे है ,,,आपने सभी देखा है कभी चाय बेच कर लोगों को बरगलाया जा रहा है कभी  विवाहित होकर भी एक अबला को जीवन भर छोड़े रखने के बाद खुद को अविवाहित बताकर विवाहिता का अपमान क्या जा रहा है ,,,,,इन लोगों ने आज तक देश के लिए ,,देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए ,,,महंगाई घटाने के लिए आर्थीक तंगी से देश को बचाने के लिए ,,युवाओं को रोज़गार देने के लिए कोई सकारात्मक सुझाव सरकार को ना तो संसद के बाहर और ना ही संसद के अंदर दिए है ,,,कल्पना करो जिसने कभी लोकसभा का दरवाज़ा ना देखा हो जो खुद को परधानमंत्री का सो कोल्ड दावेदार घोषित करने के बाद भी आजतक मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह भंग नहीं कर पा रहा हो सत्ता का मज़ा चखने में जिसके हाथों में दोनों लड्डू हो वोह देश का भला क्या कर सकेंगे ,,,दोस्तों आज देश को देश के मतदाताओं को देश की जनता को हमे और आपको ऐसे लोगों की सरकार की ज़रूरत है जो अफ़ज़ल गुरु ,,क़साब को एक ही झटके में फांसी पर लटका कर देश में आतंकवाद फैलाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे और जब आतंकवाद माफ़ी का माला निजी तोर पर महानता साबित करने का आये तो फिर जो सोनिया गांधी जिन पर रिमोट से सरकार चलाने का आरोप है उनके पति के हत्यारों की फांसी की सज़ा रोक दी जाए ,,जिसे यह लोग शहज़ादा कहते है उसके पिता के हत्यारों की फांसी रोकी जाए और वोह खुद कुछ ना कहे ,,,एक बहु के रूप में जो महिला देश की महिलाओं का सर गर्व से ऊंचा करती हो ,,,,,,,एक बेटा अपने संस्कारों से जो देश के युवाओं के साथ हो जिसके पास युवाओं को देने के लिए रोज़गार ,,तरककी और आत्मविश्वास दिखाने के लिए सपने साकर करने का सच हो ,,,,,,,,,जो लोग देश को एकता में पिरोये रखने के लिए परधानमंत्री का पद क़ुर्बान करने की क्षमता और जज़बा रखते हो ,,जो लोग क़दम बा क़दम सवराज देना चाहत हो जिन्होंने लोकपाल दिया हो ,,,जिन्होंने भ्रष्टाचारियों बलात्कारियों को जेल भेजा हो ,,,जिन्होंने देश पर हमला करने वाले पाकिस्तान को दो बार उसकी सरहदों में घुसकर मज़ा चखाया हो इतना ही नहीं जो देश भारत की एकता अखंडता के लिए खतरा बनना चाहता था उसने भारत के कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बनाकर दुश्मन देश से बंगलादेश को आज़ाद कराकर दुश्मन को ललकारा हो ऐसी ताक़त ऐसी शख्सियत आज एक तरफ है और दूसरी तरफ कहीं मूर्तियों तो कहीं पार्कों पर देश का पैसा बर्बाद करने वाले लोग है ,,,,, क्षेत्रीय पार्टियां जिन्हे छोटे छोटे राज्य जिस सरकार जिस विचारधारा ने दिए हो ,,स्कूल से कॉलेज और छात्र जीवन से ही सियासत का पाठ जिसने पढ़ाए हो ,,युवाओ सीधा सियासत से जोड़कर ,,उन्हें अट्ठारह साल में लोकतंत्र में भागीदारी जिसने दी हो उसे हम केसे और क्यूँ भुलाये ,,आज हमारे देश में समस्याए है ,,आज हमारे देश में बेरोज़गारी है ,,आज हमारे देश में भुखमरी है लेकिन दूसरी तरफ वोह संवेदन शीलता भी है जहा रोज़गार की गारंटी हो ,,,जहाँ न्यूनतम मज़दूरी तय हो ,,जहां महानरेगा हो ,,,जहां मज़दूरों को शोषण से मुक्ति का क़ानून हो ,,शिक्षा की गारंटी का क़ानून हो ,,गरीब को रोटी  की गारंटी हो ,,,,जीने के लिए क्या चाहिए रोज़गार ,,,रोटी ,,कपड़ा और मकान यह सब किसने दिया ,,,,,दलितों और आदिवासियों को सम्मान किसने दिया धर्म और जाती की सियासत पर लगाम कस कर धर्मनिरपेक्ष सियासत का परचम इसने लहराया ,,,फैसला आपके हाथ है आपको देश चाहिए या फिर देश में अराजकता ,,देश की सुख शान्ति चाहिए या फिर देश में ना इंसाफी के विवाद ,,,देश में विकास चाहिए या फिर देश के विकास को रोकना है ,देश के आतंकवादियों को फांसी चाहिए या फिर देश के आंतकवादियों को तोह्फे के रूप में विदेश में छोड़ कर आनेवालों की सरकार ,,,,,फैसला आपके हाथ में है जो लोग घर जलाते है ,,दिल जलाते है दुकाने जलाते है रोज़गार जलाते है नफरत फैलाते है आपको वोह लोग चाहिए या फिर वोह लोग जो ज़ख्मों पर मरहम लगाते है ,,लुटे पिटे लोगों का पुनर्वास करते है फैसला आपके हाथ फैसला आपके हाथ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...