आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 फ़रवरी 2014

कोटा की प्रतीभवान छात्रा कायनात खान ने अध्ययन क्षेत्र में समयपूर्व रिसर्च का कार्य कर अर्ली केरियर अचीवमेंट एवार्ड 2014 जीत कर कोटा का नाम राष्ट्रिय स्तर पर रोशन किया है ,,,

कोटा की प्रतीभवान छात्रा कायनात खान ने अध्ययन क्षेत्र में समयपूर्व रिसर्च का कार्य कर अर्ली केरियर अचीवमेंट एवार्ड 2014 जीत कर कोटा का नाम राष्ट्रिय स्तर पर रोशन किया है ,,,,,कोटा की बेटी सुश्री कायनात खान  सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान रईस खान की दो भाइयों में इकलौती बिटिया है ,,कोटा सेंटजॉन्स स्कूल में हमेशा अव्वल आने वाली इस बिटिया ने पहले राजस्थान के टॉप महिला विषविद्द्यालय वनस्थली से एम टेक क्या  और फिर स्कॉलर शिप में चयनित होकर ,,,,केंद्रीय ओषधी अनुसंधान संस्थान लखनऊं में हड्डियों की विशेष कमज़ोरी और बिमारियों का  इलाज ढूंढने के लिए अपने गुरु डॉकटर नवोदित उपाध्याय साहब के अधीनस्थ पी एच डी की उपाधी का काम शुरू कर दिया ,,,आम तोर पर पी एच डी की डिग्री का काम चार साल के बाद तक पूरा  नहीं होता है ,,,लेकिन रिसर्च के प्रति जुनुन के साथ महनत और लगन रखने वाली कोटा की इस बिटिया कायनात ने पूरी कायनात में वक़त से पहले रिसर्च का काम पूरा कर देश को चोंका दिया ,,,,,,,वर्ष 2014 के लिए अर्ली अचीवमेंट अवार्ड के लिए प्रविष्ठिया गयी लेकिन सभी प्रविष्टियों में से कोटा की इस  बिटिया का  विशसिष्ठ रूप से चयनित क्या जाकर कल लखनऊ में आयोजित एक समारोह में निदेशक एस के पूरी की तरफ से यह एवार्ड और प्रशस्ती पत्र जारी क्या गया ,,उक्त एवार्ड में दस हज़ार रूपये नक़द और विशिष्ठ प्रशस्ती पत्र दिया जाता है जो एक भव्य समारोह में वैज्ञानिक  डॉकटर  स्वर्ण नित्यानन्द ने दिया ,,,,,,कोटा की कायनात अब डॉकटर कायनात  बन गयी है ,,,,सुल्तानपुर पंचायत समिति के प्रधान रईस खाना और उनकी पत्नी की परवरिश और  बच्चो का होसला ही कहेंगे के उन्होें पढ़ाई के क्षेत्र में पीछे मुड़कर नहीं देखा दो भाई तो एम बी एक कर प्रतिष्ठित कम्पनियों में खास पॅकज पर कार्यरत है जबकी बिटिया सुश्री कायनात भी किसी से कम नहीं बल्कि सबसे अव्वल साबित हुई है ,,सुश्री कायनात राजस्थान की पहली लड़की है जिसे इस एवार्ड से नवाज़ा गया है ,,बिटिया सुश्री कायनात उसके माता पिता सहित लखनऊ केंद्रीय ओषधी अनुसंधान केंद्र के सभी छात्र छात्राओं और गुरुजनों को बधाई मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...