आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 फ़रवरी 2014

7वां वेतन आयोगः जस्टिस माथुर होंगे अध्यक्ष, 80 लाख लोगों को मिलेगा फायदा



नई दिल्ली. यूपीए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा चुनावी तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग का गठन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार माथुर को सातवें वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जस्टिस माथुर आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल के प्रमुख भी रह चुके हैं। आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन पहले के मुकाबले और बेहतर हो जाएगा
 
आयोग सुझाएगा कितना बढ़ाया जाए वेतन
50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 30 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिलेगा। यह कमीशन इस बाबत अपनी सिफारिशें देगा कि बदली परिस्थितियों और महंगाई के मद्देनजर कर्मचारियों के वेतन में कितना इजाफा किया जाए। 
 
ये होंगे आयोग के सदस्य
पेट्रोलियम सचिव विवेक राय आयोग के पूर्णकालिक सदस्य होंगे। एनआईपीएफपी के निदेशक रथिन रॉय आयोग के अंशकालिक सदस्य होंगे। व्यय विभाग की ओएसडी मीना अग्रवाल आयोग की सचिव होंगी।
 
क्या है वेतन आयोग ?
सरकार अपने कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन करने के लिए हर दस साल में वेतन आयोग का गठन करती है और अकसर राज्यों द्वारा कुछ संशोधन के साथ इन्हें अपनाया जाता है।
 
वेतन आयोग को अपनी सिफारिशें सौंपने में औसतन 2 वर्ष का समय लगता है। अगर आयोग अपनी सिफारिशें सौंपने में 2 वर्ष का समय लेता है तो इसकी इन्हें  जनवरी 2016 से लागू किया जा सकता है। 
 
पिछले कुछ वेतन आयोग
इससे पहले छठे वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2006 से लागू हुईं थीं।  छठे वेतन आयोग से पहले पांचवा वेतन आयोग एक जनवरी 1996 और चौथा वेतन आयोग एक जनवरी 1986 को लागू किया गया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...