आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2014

पाकिस्‍तानी पत्रकार को पति-पत्‍नी के बीच 'वो' बताने वाली सुनंदा की पूरी कहानी



नई दिल्‍ली. केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ कथित अफेयर का मामला प्रकाश में आने के बाद थरूर दंपती एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इस मामले में थरुर दंपती का संयुक्‍त बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने कुछ गलत ट्वीट्स को विवाद का कारण बताया है। 
 
यह पूरा विवाद शशि थरूर और पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार के प्‍यार भरे ट्वीट्स के सामने आने के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद बुधवार को थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर ने आरोप लगाया था कि उनके पति का एक पाकिस्‍तानी पत्रकार के साथ संबंध है। सुनंदा ने कहा था कि अब वह थरूर से तलाक लेना चाहेंगी। उन्‍होंने मेहर तरार को पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया था। 
 
कौन हैं मेहर तरार
 
पाकिस्‍तान के लाहौर में रहती हैं, वह स्‍वतंत्र पत्रकार हैं और मशहूर अखबार डेली टाइम्‍स में भी काम कर चुकी हैं। उन्‍होंने माना है कि वह थरूर से दो बार मिल चुकी हैं। थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में हुई और दूसरी बार वे दुबई में मिले थे।
कौन हैं सुनंदा पुष्‍कर      
सुनंदा पुष्कर मूल रूप से कश्मीर के सोपोर जिले की रहने वाली हैं, लेकिन आतंकवाद की वजह से उनका परिवार जम्मू आ गया था। उनके पिता सेना में अफसर रह चुके हैं। वह 2005 से टीकॉम इंवेस्टमेंट कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम कर रही हैं। सुनंदा दुबई की हाई प्रोफाइल पार्टीज़ में भी नजर आती हैं। वह दुबई में ब्यूटीशियन के तौर पर भी जानी जाती हैं। कश्मीर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट सुनंदा की किशोर अवस्‍था में कश्‍मीरी पंडित संजय रैना से शादी हुई थी, जिनकी 14 साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। रैना के साथ सुनंदा की शादी सफल नहीं हो सकी थी और 90 के दशक में वह अपने दोस्‍त सुजीत मेनन के साथ दुबई गई थीं। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी।
पति मेनन भी अलग हो गईं सुनंदा
दुबई में सुनंदा ने इवेंट ऑर्गनाइज कराने शुरू कर दिए थे, जिसमें फैशन शो भी शामिल थे। वह तेजी से अपना नेटवर्क खड़ा करने लगीं और न सिर्फ अपने दोस्‍तों बल्कि पति से भी दूर होती जा रही थीं। इसके बाद उनके पति मेनन ने दुबई छोड़ दिया, लेकिन सुनंदा अपने बेटे के साथ वहीं पर रहीं। कुछ समय के लिए वह कनाडा चली गईं, लेकिन वह फिर दुबई लौट आईं। इसके बाद वह हाई-प्रोफाइल लोगों के करीब आईं और भारत उनका आना-जाना लगा रहता। 
कैसे हुई थरूर और सुनंदा की मुलाकात
शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर पहली बार 2008 में दिल्ली में इंपीरियल में अवार्ड समारोह में मिले थे। सुनंदा उस संस्था से जुड़ी हुई थी, जिसके संरक्षक थरूर थे। इससे पहले दोनों एक-दूसरे को बहुत ज्यादा नहीं जानते थे। ऐसा नहीं कि पहली नजर में ही दोनों में प्यार हो गया। करीब एक साल तक दोस्ती चली और इस बीच दोनों की केवल तीन बार मुलाकात हुई। उनकी दूसरी मुलाकात दुबई में हुई। उस समय सुनंदा दुबई में ही रहती थी। दोनों के बीच ढेर सारे विषयों पर बातें हुई और वे एक-दूसरे से काफी प्रभावित हुए। यहां से दोनों के बीच करीबी बढ़नी शुरू हो गई। थरूर ने सबसे पहले सुनंदा को अपने सरकारी बंगले में प्रपोज किया था। इसके बाद 2010 में कसौली में थरूर ने सुनंदा के सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा। आखिरकार, 22 अगस्त 2010 को थरूर ने सुनंदा से विवाह कर लिया। थरूर और सुनंदा दोनों की यह तीसरी शादी थी। थरूर की पहली शादी तिलोत्तमा मुखर्जी से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कनाडा की क्रिस्टा जाइल्स से शादी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...