आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 दिसंबर 2013

59 साल की महिला सीईओ पर लगा यौन शोषण का आरोप, पांच पुरुष कर्मचारियों ने दर्ज कराया केस



नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट के जज एके गांगुली और तहलका के पूर्व मुख्‍य संपादक तरुण तेजपाल पर यौन शोषण के आरोपों के बाद अब अमेरिका में एक सीईओ पर यौन शोषण के आरोप का मामला सामने आया है। भारत के इन दो मामलों और अमेरिका के इस केस में फर्क इतना है कि हमारे देश में पुरुषों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जबकि न्‍यूयॉर्क के मामले में आरोप महिला सीईओ पर लगे हैं। अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 'आर्ची कॉमिक्‍स' की 59 वर्षीय सीईओ नैंसी सिलबरकेट से परेशान होकर पांच कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
 
 
न्‍यूयॉर्क के वेस्‍टचेस्‍टर स्थित कंपनी 'आर्ची कॉमिक्‍स' में नैंसी ने कंपनी के संस्‍थापक और अपने पति लुई सिलबरकेट की 2008 में मौत के बाद कंपनी में को-सीईओ के तौर पर ज्‍वाइन किया था। न्‍यूयॉर्क डेली न्‍यूज के अनुसार, नैंसी पर कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि लगातार 'पेनिस', 'पेनिस' चिल्‍लाती हैं और कर्मचारियों को उनके नाम की जगह प्राइवेट पार्ट के नाम से बुलाती हैं। 
नैंसी ने आरोपों पर क्‍या कहा 
'आर्ची कॉमिक्‍स' की सीईओ नैंसी सिलबरकेट ने यौन शोषण के आरोपों को साजिश बताया है। उनका कहना है कि वह कंपनी की कॉमिक्‍स के दो कार्टूनों में बदलाव करना चाहती थीं, लेकिन उन्‍हें ऐसा करने से रोका गया। नैंसी का आरोप है कि सैम लैविटन ने उनसे सेक्‍स करने की इच्‍छा जताई थी, लेकिन उन्‍होंने इन्‍कार कर दिया, जिसके बाद सैम उनके खिलाफ साजिश रची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...