आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 नवंबर 2013

दंगे के 'सम्मानित' आरोपी विधायकों को मोदी के मंच से उतारा


आगरा/बरेली. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद (यूपीए 2: आखिरी 3 सालों ने डुबोई लुटिया) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आगरा में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। मोदी ने आगरा की समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला करते हुए कहा, 'देश-दुनिया में पर्यटन बड़े उद्योग के रूप में उभरा है। लेकिन आगरा के हिस्से में क्या आएगा? आगरा में एयरपोर्ट क्यों नहीं बन रहा है? आगरा के साथ अन्याय और उपेक्षा की जा रही है। आगरा को लेकर राज्य सरकार केंद्र पर और केंद्र राज्य पर जिम्मेदारी डालते रहते हैं। आगरा में यमुना बहती है। लेकिन यहां लोगों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिलता है।' 

 
मोदी ने गुजरात में पीने के पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन की तारीफ करते हुए कहा कि यह इतनी चौड़ी है कि अखिलेश यादव परिवार समेत अपनी कार में बैठकर पाइप में सैर कर सकते हैं। मोदी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'जो लोग गुजरात के विकास मॉडल को लेकर विवाद करते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप यहां के लोगों की जरुरतों के हिसाब से कल्याणकारी योजनाएं क्यों नहीं बनाते?'
 
मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा, 'सपा और बसपा ने वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस की देखादेखी शुरू की। वोट बैंक की राजनीति में प्रतिस्पर्द्धा चल रही है। कभी सपा, बसपा तो कभी कांग्रेस। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद की राजनीति कर रही है। सिर्फ भाजपा वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करती है।'  
 
मोदी के आगरा पहुंचने से पहले ही बीजेपी ने इस रैली में मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने के आरोपी दो विधायकों-संगीत सोम और सुरेश राणा को सम्मानित कर दिया। लेकिन दोनों नेताओं को मोदी के मंच पर आने से पहले ही वहां से उतार दिया गया। दोनों विवादित विधायकों को बीजेपी के विधायक और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, लखनऊ के सांसद लालजी टंडन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हाथों सम्मानित कराया गया।हालांकि, यह कार्यक्रम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने इन दोनों विधायकों को मोदी) के हाथों 'सम्मानित' करने की योजना को ऐन वक्त पर बदल दिया था। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने ऐसा मोदी को किसी विवाद से बचाने के लिए किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...