आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अक्तूबर 2013

खुदा का शुक्र है के उत्तेजित कार्यकर्ताओं में आपसी खुनी संघर्ष होने से बच गया

दोस्तों आज कोटा में आनंद बाज़ार पत्रिका यानी ऐ बी पी न्यूज़ चेनल की तरह से कोण बनेगा मुख्यमंत्री विषय पर चर्चा थी लेकिन ...जो हालात वहा दिखे वोह या तो मेच फिक्सिंग के हालात थे या किसी नोसिखिये का प्रबंधन था जिसने इस बहतरीन प्रोग्राम का जनाज़ा निकाल दिया ..खुदा का शुक्र है के उत्तेजित कार्यकर्ताओं में आपसी खुनी संघर्ष होने से बच गया ......अजीब मंज़र अजीब नजारा कोंग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे ...बुलंद नारों से हम अगर कोन बनेगा मुख्यमंत्री का अर्थ लगाये तो कोटा के शान्तिधारिवाल राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे ....कार्यक्रम में जेसे है सडकों की बदहाली ..सड़क दुर्घटनाओं सहित कुछ मुद्दे उठे तो बस फिर तो धारीवाल समर्थक लोगों ने जिंदाबाद ..हाडोती का एक ही लाल धारीवाल धारीवाल ..के नारे बुलंद कर दिए ....कोंग्रेस की तरफ से नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी पैरोकार थे जबकि भाजपा की तरफ से ओम बिरला विधायक कोटा दक्षिण पेरवी करने आये थे ..लेकिन शोर शराबे और अव्यवस्था को भेंट छाडे इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता आमने सामने थे और ओम बिरला को गिनती के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के घेरे में ले रखा था ...अजीब बात थी मुद्दे उठाने की बात थी मुद्दे नहीं उठे ..सवाल नहीं उठे ..अनुत्तरित सवालों के जवाब नहीं मिले और कार्यक्रम टाँय टाँय फीस्स ..शायद आन्नद बाज़ार पत्रिका के और प्रबंधन का यह बालबुद्धि वाला पहला और आखरी कार्यक्रम होगा जो तमाशा बन गया ..कोई कहता था मेच फिक्सिंग है ..कोई कहता था जानबूझ कर सार्वजनिक स्थान पर कोंग्रेस भाजपा सम्मेलन की तरह से यह कार्यकर्ता सम्मेलन स्टाइल का कार्यक्रम रखा ...लेकिन सब्जी मंडी की आडट की दूकान की तरह का माहोल था और शहर के गिनती के लोग जो इंटेलेक्चुअल निष्पक्ष बुद्धिजीवी थे वोह इस तमाशे को देख ऐ बी पी के चेनल प्रबंधकों की बुद्धि पर तरस खा रहे थे ..लेकिन इस कार्यक्रम में पहुंचे कोंग्रेस और खासकर राजस्थान सरकार के मंत्री शांति कुमार धारीवाल के समर्थकों ने धारीवाल को जिंदाबाद कर यह साबित कर दिया के के मुख्यमंत्री कोई और नहीं शान्ति कुमार धारीवाल ही बनेंगे और कोण बनेगा सवाल का एक ही जवाब रहा शान्ति धारीवाल शान्ति धारीवाल ...........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...