आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अक्तूबर 2013

इस बार समाज इनको किसी भी कीमत पर वोट नहीं देगा।

दोस्तों इस को पूरा पड़े एंव अधिक से अधिक पोस्ट करके फेलायें। यह काम सभी खास करके मुस्लिम भाइयों का हे देखते हें की कितने जागरूक मुस्लिम समाज के लोग फेसबुक को यूज़ करते हें
राहुल गाँधी जी के नाम एक खुला पत्र
जनाब राहुल गाँधी जी
उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली
विषय :- राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावं में उचित भागेदारी दी
जावे एंव मुस्लिम बहुल्लय सीटों पर और किसी समाज के कांग्रेस नेताओं को
टिकट ना दिया जावे।
महोदय ,
राजस्थान में आने वाले 1 दिसंबर 2013 को विधान सभा का
चुनावं होना हे इन चुनावों में इन चुनावों में मुस्लिम समाज आप से इंसाफ
की उम्मीद करता हे और अपना हक मांगता हे मुस्लिम समाज को आप पर पूरा
भरोसा हे की आप समाज को इंसाफ देंगे और निराश नहीं करेंगे। राजस्थान में
25 सीटें ऐसी हे जहाँ पर 32000 हज़ार वोट से अधिक मुस्लिम समाज के हें
इन सीटों में से 13 पर दुसरे समाज के कांग्रेस के नेता 2008 में
कांग्रेस के टिकट पर चुनावं लड़े थे और यह वोह नेता हे जो की समाज कि
उपेक्षा भी करते हें इन नेताओं से मुस्लिम समाज खुश नहीं हे इस बार समाज
इनको किसी भी कीमत पर वोट नहीं देगा।
आज के माहोल को देखते हुए राजस्थान में सरकार बनाना कांग्रेस के लिए बहुत
मुश्किल हे जिस की ख़ास वजह मुस्लिम समाज बनेगा। अगर राजस्थान में आप को
कांग्रेस की सरकार बनाना हे तो आप का कर्नाटक फार्मूला अपनाना पड़ेगा और
मुस्लिम समाज को कम से कम 25 सीटें विधान सभा टिकट की देनी पड़ेगी
इन २५ सीटों का विवरण लिख रहा हूँ जो 13 सीटें यह हे जहाँ पर दुसरे समाज के
लोग को 2008 में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था ......................................
(1)शान्ति कुमार धारीवाल कोटा उत्तर मुस्लिम वोट 64413 (2) श्रीमती सुनीता जेसलमेर मुस्लिम वोट 47536 (3) राजेन्द्र पारिक सीकर मुस्लिम वोट 44572 (4)
हिरेन्द्र मिर्धा नागोर मुस्लिम वोट 44365 (5) ब्रज किशोर शर्मा हवा महल मुस्लिम वोट 42320 (6) तिरलोक पुरबिया उदयपुर मुस्लिम वोट 38168 (7) बजेन्द्र सिंह ओला झुंझुनूं मुस्लिम वोट 38114 (8) नरेंद्र शर्मा अलवर शहर मुस्लिम वोट 37714 (9) जुगल काबरा जोधपुर शहर मुस्लिम वोट 37687 (10) अतर सिंह बढाना नगर मुस्लिम वोट 35838 (11) उम्मीद सिंह राठोड़ शेरगढ़ जोधपुर मुस्लिम वोट 35704 (12) मेवाराम जेन बाड़मेर मुस्लिम वोट 32978 (13) डा. बी डी कल्ला बीकानेर वेस्ट मुस्लिम वोट 32801 ...................................................
इनके अलावा 2008 में इन विधानसभा सीटों से मुस्लिम कांग्रेस के टिकट पर
चुनावं जीते हे जो 8 हे (1) कामां मुस्लिम वोट 76642 (2) शिव मुस्लिम
वोट 68567 (3) फतहपुर मुस्लिम वोट 48547 (4) मकराना मुस्लिम वोट 47286
(5) टोंक मुस्लिम वोट 41642 (6) चुरू मुस्लिम वोट 40514 (7) तिजारा
मुस्लिम वोट 40170 (8) स. माधोपुर मुस्लिम वोट 32973 . एंव दो
सीटे ऐसी हे जहाँ मुस्लिम समाज कीसंख्या कम हे पर मुस्लिम उम्मीदवार
चुनावं जीते हें (1)पुष्कर अजमेर एंव (2) पोकरण जैसलमेर व चार सीटें ऐसी
हे जहाँ पर मुस्लिम वोट अधिक होते हुए भी मुस्लिम उम्मीदवार कांग्रेस के
टिकट पर चुनावं लडे पर हार गए इस की वजह यह पाई गई की टिकट के बंटवारे
में सही उम्मीदवार का चयन ठीक नहीं हुआ जेसे (1) अश्क अली टांक किशन पोल
जयपुर (2) आदर्श नगर जयपुर से माहिर आज़ाद (3) सूर सागर जोधपुर से सईद
अंसारी (4) रामगढ़ अलवर से जुबेर खान
इस तरह टोटल सीटों की संख्या 13+8+2+4 = 27 हे इन मुस्लिम बहुल्लय सीटों
पर मेरा आप से विन्रम आग्रह हे कि टिकटों का सही बंटवारा करते हुए सही
मुस्लिम उम्मीदवार का चयन करके कांग्रेस पार्टी का टिकट दिया जाये ताकि
मुस्लिम समाज की नाराज़गी दूर हो सके एंव कांग्रेस पार्टी के पक्ष में
वोट करें।
अगर इस पर विचार नहीं किया गया एंव मुस्लिम समाज की उपेक्षा की गई तो
किसी भी कीमत पर किसी भी लोलीपोप के बहकावे में मुस्लिम समाज नहीं आएगा
चाहे वोट नहीं देगा पर कांग्रेस को वोट नहीं देगा और इसकी संख्या कम से
कम 50 से 60 पर्तिशत की हे और मुस्लिम समाज ने वोट का बहिष्कार कर दिया
या वोट देने नहीं गया तो अच्छी तरह समझ लेना चाहिए की राजस्थान में
कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती हे ....ABDUL RASHEED QADRI KOTA

1 टिप्पणी:

  1. इनमें से एक भी सीट ऐसी नहीं है जहां पर केवल मुस्लिम वोटों के बूते जीता जा सकता हो ! जिन सीटों का नाम दिया है वहाँ अन्य समाजों के वोटों की संख्या भी दे देते ! आपनें मकराना ,नागौर का नाम लिया जहां धर्म की बात तो छोड़ ही दीजिए बल्कि केवल जाट जाति अकेली ही मुस्लिम वोटों के समानांतर है ! कहीं पर मुस्लिम और कहीं पर जाट को टिकट देकर सबको संतुस्ट करने की कोशिश कांग्रेस करती आई है और उसी फार्मूले पर जीत मिलती है वर्ना आपके फार्मूले से तो कांग्रेस की हार इन सीटों पर चुनावों से पहले ही तय हो जायेगी !

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...