आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 सितंबर 2013

सोनिया गांधी की फर्जी कॉल्स के पीछे कांग्रेस सांसद का हाथ?



नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से अटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवती को फर्जी कॉल करने के मामले में चौकाने वाली बात सामने आई है। अपुष्ठ खबरों से पता चलता है कि इन फर्जी कॉल के पीछे खुद कांग्रेस के पंजाब के एक राज्यसभा सांसद ही हैं। पुलिस को शक है कि उक्त राज्यसभा सांसद ने अपने कानूनी सलाहकार और पीएसयू की एक महिला कर्मचारी के साथ मिलकर फर्जी कॉल के इस प्रकरण को अंजाम दिया है। 
 
दरअसल 5 से 19 सितंबर के बीच अटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवती को सात बार सोनिया गांधी के नाम से फर्जी कॉल किए गए थे। इन फर्जी कॉल्स में अटॉर्नी जनरल वाहनवती को कोयला घोटाले का केस बंद करने और सुप्रीम कोर्ट में पेश न होने के लिए कहा गया था। फर्जी फोन कॉल में महिला ने खुद को सोनिया गांधी बताते हुए वाहनवती से इस्तीफा देने के लिए भी कहा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...