आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2013

दोस्तों कल तेईस सितम्बर का दिन कोटा के विकास और सोंदर्यकरण का एतिहासिक मिसाली दिन होगा ..जी हां दोस्तों कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में कोटा के विकास और लोह पुरुष शान्ति कुमार धारीवाल के ....मेरा कोटा विकसित कोटा खुबसूरत कोटा ...के सपनों को साकार करेंगे

दोस्तों कल तेईस सितम्बर का दिन कोटा के विकास और सोंदर्यकरण का एतिहासिक मिसाली दिन होगा ..जी हां दोस्तों कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में कोटा के विकास और लोह पुरुष शान्ति कुमार धारीवाल के  ....मेरा कोटा विकसित कोटा खुबसूरत कोटा ...के सपनों को साकार करेंगे ..शांति कुमार धारीवाल ने नगर विकास न्यास के चेयरमेन रविन्द्र त्यागी को कोटा के विकास के इस रथ में अपना सारथि बनाया है और इस सपने को असम्भव सपने को साकार कर दिखाया है ..आज कोटा में शान्ति कुमार धारीवाल और नगर विकास न्यास रविंदर त्यागी के तालमेल से कोटा में बच्चो के लिए खुबसूरत अभेडा महल ...धार्मिक लोगों के लियें करनी माता ..छत्रविलास उद्ध्यान ..नागाजी का बाग़ ...जॉय ट्रेन ..सात अजूबे ...किशोर सागर में बोटिंग का मजा ..कोटा शहर की सडको का चमाचम नज़र ..सम्पर्क सड़के ....बाइपास ..छोटे रास्ते ..बस्तियों तक पहुंचने के एप्रोच रोड ...विद्ध्यार्थी सर्किल पर चमचमाता महाभारत का घटोत्कच की हत्या का द्रश्य लोगों को लुभाता है ..तो ऐतिहासिक धार्मिक मन्दिर मथुराधीश जी के पहले टिपटा  में एक बढ़ा सिंघ्द्वार धार्मिक लोगों के लियें ख़ुशी का द्वार बनकर सामने आता है ...शांति कुमार धारीवाल के प्रयासों से सभी समाजो को भूखंड आवंटित किये गए सभी समाजो की जरूरतों को पूरा करने के लियें हर सम्भव प्रयास करते हुए उनके बहुमुखी विकास के लियें कार्य किये गए ..कोटा में मुस्लिम समाज के लियें जन्ग्लिशाह बाबा सम्पत्ति पर एक करोड़ आठ लाख की कीमत से मुस्लिम समाज के लिए नए महफिल खाने का निर्माण ...आधा दर्जन सामुदायिक भवन ..कब्रिस्तानों की बाउंड्री और सोंद्र्य्करण ..स्टेशन पर नये कब्रिस्तान का आवंटन ..मुस्लिम होस्टल का शिलान्यास ...मुस्लिम बस्तियों में नाली पटान  और विकास कार्य महत्वपूर्ण है अब अगर मुस्लिम होस्टल का निर्माण शुरू हो जाए ....जन्ग्लिशाह महफिल खाना मेंतिनेस खर्च पर आम मुसलमानों को देने की पाबंदी लगा दी जाए ...मेडिकल कोलेज पचास बीघा का कब्रिस्तान पूर्व घोषणा के तहत वक्फ के रिकोर्ड में दर्ज करवा दिया जाए ..स्टेशन में जो आवंटित कब्रिस्तान जमीन का विवाद है उसे निस्तारित कर शीघ्र जमीन दे दी जाए तो मुस्लिम समाज उनका आभारी रहेगा ..धारीवाल ने मुस्लिम समाज को मदरसों और सामाजिक समारोह के लियें भी भूखंड आवंटित किये है ...कोटा ही नहीं राजस्थान ही नहीं पुरे हिन्दुस्तान में शान्ति कुमार धारीवाल के कार्यकाल में मुस्लिम समाज के सार्वजनिक कल्याण और हितों के लियें ऐतिहासिक काम हुए है बस एक अल्फ्लाह्वेलफेयर सोसाइटी को भी टोकन मनी पर भूखंड आवंटन का मसला हल हो जाए तो इस संस्था के माध्यमसे मुस्लिम समाज के कल्याणकारी और शेक्षणिक कार्यों के द्वार खुल जायेंगे ...कोटा में ट्रिपल आई टी का शिलान्यास ....सम्पर्क पुल ..सहित अरबों रूपये के काम इस बात का सुबूत है के शान्ति कुमार धारीवाल ने कोटा के वोटर्स और कोटा की जनता का ऋण उतार  कर बोनस के रूप में उन्हें बहुत कुछ अतिरिक्त दिया है ...कोटा के मुस्लिमों की चाहत है के शांति कुमार धारीवाल अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लाडपुरा सहित एक और विधानसभा सीट मुस्लिम प्रत्याक्षी को दिलवा दे तो परिणाम सकारात्मक होंगे .....शान्तिकुमार धारीवाल का विधानसभा में तो विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब देकर शांति कुमार धारीवाल ने अपना आक्रामक और कोंग्रेस के बचाव की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जबकि राजस्थान की मेट्रो ट्रेन जेसी ड्रीम योजनाओं को वक्त से पहले अंतिम रूप देकर राजस्थान में एक मात्र तेजतर्रार जो कहा वोह किया का नारा देते हुए खुद को विकास पुरुष साबित किया है ..इसी तरह से कोटा में जो विकास की भूख थी ..कोटा में जो मनोरंजन और सोंद्र्य्करण की कमी थी उसे भी शान्ति कुमार धारीवाल ने जनता की चाहत के हिसाब से उन्हें पुनर्वास के नाम पर बहतरीन मुआवजा देकर पूरा किया है ..रामपुरा बाज़ार के व्यवसायी जो अलग थलग पढ़ गए थे उन तक पहुंचने के लियें एक चोडी सड़क का निर्माण शान्ति कुमार धारीवाल के अलावा किसी भी नेता या मंत्री के लियें किया जाना असम्भव था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत .....शांति कुमार धारीवाल .रविन्द्र त्यागी का आभार बधाई ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...