आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 सितंबर 2013

आसाराम को हाई कोर्ट से भी राहत नहीं, 30 तक रहना ही होगा जेल में


आसाराम को हाई कोर्ट से भी राहत नहीं, 30 तक रहना ही होगा जेल में
नाबालिग से यौन उत्‍पीड़न के आरोप में फंसे आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आसाराम को हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है और उन्‍हें अब 30 सितंबर तक हर हाल में जेल में ही रहना होगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई एक अक्‍टूबर तक के लिए टाल दी है। अब इस याचिका पर एक अक्‍टूबर को ही सुनवाई होगी। इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख आज के लिए तय कर दी थी। 
 
आसाराम के पुत्र नारायण साईं ने अपने पिता आसाराम पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आसाराम को फंसाया जा रहा है। आसाराम की बीमारी के बारे में नारायण साई ने कहा कि आसाराम बापू को जो बीमारी है उसे आयुर्वेद में अनंतवाड कहा गया है। उन्होंने कहा भले ही पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट में ऐसी किसी बीमारी से इंकार करती रहे लेकिन आसाराम बापू को यह काफी लंबे समय से है और उनका आश्रम और आयुर्वेद के कई अन्‍य चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि आसाराम ने कहा था कि उन्हें 'त्रिनाडी शूल' की बीमारी है।
 
आसाराम की महिला वैद्य की मांग के सवाल पर साईं कन्नी काट गए। आसाराम के समर्थकों द्वारा पीड़िता के पिता को धमकाने संबंधी आरोपों को नारायण साईं ने खारिज करते हुए कहा, 'बापू ऐसा कर ही नहीं सकते।' उन्‍होंने आरोप लगाने वाली लड़की को मानसिक रोगी बताया और यह भी कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली में विश्वास है।
 
मशहूर वकील रामजेठमलानी हाईकोर्ट में आसाराम की पैरवी कर रहे हैं। हालांकि जेठमलानी ने भी पिछले दिनों कई विवादस्पद बयान दिए। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे आसाराम की पैरवी कर रहे सीनियर वकील राम जेठमलानी ने मीडिया को पागल करार दिया। जेठमलानी का यह बयान कोर्ट में उनकी इस दलील को लेकर मचे बवाल की प्रतिक्रिया में आया है, जिसमें उन्‍होंने आसाराम पर दुष्‍कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की को मर्दों के करीब जाने की 'गंभीर' बीमारी से ग्रस्‍त बता दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...