आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जुलाई 2013

यूपी में जन्मे ममनून हुसैन संभालेंगे पाकिस्‍तान की कमान



आगरा. ‘नाई की मंडी’ में कोठी नंबर 15/31 अब खास हो गया है। इस कोठी में बचपन का सात साल बिता चुका बच्‍चा अब पाकिस्‍तान के वजीरे आजम (राष्‍ट्रपति) की कुर्सी संभालेगा। आगरा में पैदा हुए ममनून हुसैन को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुना गया है। ऐसे में उनके रिश्‍तेदारों और बुजुर्गों की दशकों पुरानी यादें एक बार फिर तरोताजा हो गई है। 
 
वर्ष 1940-47 तक मंटोला की तंग गलियों में लाल तुर्की टोपी लगाकर दौड़ वाले बच्‍चे को पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रपति बनता देख लोग फक्र महसूस कर रहे हैं। कोठी की मेहराबदार दरवाजे, घुमावदार छत और बड़ी-बड़ी कोठरी में उनका बचपन आज भी जिंदा है। ममनून के रिश्‍तेदार आज भी यहां रहते हैं। वे उनसे खतों और फोन के जरिए अब भी संपर्क में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...