आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2013

कोंग्रेस के माहिर और भाजपा के अमीन ने अपने अपने अंदाज़ में पार्टी की भी लाज राखी और मुसलमानों की बात भी उठायी

कोंग्रेस के माहिर और भाजपा के अमीन ने अपने अपने अंदाज़ में पार्टी की भी लाज राखी और मुसलमानों की बात भी उठायी
राजस्थान की राजधानी जयपुर की क्लार्क आमेर होटल में कल आयोजित ई टी वी उर्दू द्वारा आयोजित अल्पसंख्यकों के समक्ष चुनातियों की सेमीनार में कोंग्रेस के नेता और राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद ..राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अमीन पठान ने का दर्द अपने अपने अंदाज़ में पेश किया ........कल जब भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सभी मुसलमानों को साथ चलने और भाजपा शासित राज्यों में किसी भी मुसलमान के साथ भेदभाव नहीं होने और अगर ऐसा होता है तो उसकी सीधी उनसे शिकायत करने का भावुक संवेदनशील भाषण पेल कर बिना किसी को सुने जाने लगे तब राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद ने उन्हें गुजरात में मुसलमानों को केंद्र की छात्रवृत्तिया और लाभ नहीं देने तथा मुस्लिमों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक की तरह सुलूक करने की लिखित शिकायत करने की कोशिश की लेकिन राजनाथ ने मंच पर जो कहा था उसके एक पल में अपना स्टेंड बदला और माहिर आज़ाद को टाल दिया इसी बीच ई टी वी मंच से माहिर आज़ाद को बोलने की दावत दी गयी और मोके का फायदा उठाते माहिर आज़ाद ने कार्यक्रम से जा राजनाथ सिंह को आवाज़ लगाकर कहा के राजनाथ सिंह जी आपने जो कहा वोह सच नहीं है गुजरात के हालात देखो वहां मुसलमानों को केंद्र की योजनायें मोदी सरकार मुसलमानों तक नहीं पहुचा रही है ..और उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक का व्यवहार आकर रही है वोह भी भाजपा शासित राज्य है आप कहते कुछ और हो करते कुछ और हो ...इसी बीच राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन पठान मंच पर चढ़ गए और माहिर आज़ाद से माइक लेकर उन्होने माहिर आज़ाद से सीधा सवाल दाग के माहिर भाई राजस्थान में गोपालगढ़ के मुसलमानों पर जो जुल जो ज्यादती हुई है वहां जो हत्या हुई है इस मामले में कोंग्रेस ने क्या क्या इसका कोई जवाब है ..थोड़ी देर के लियें ई टी वी मंच राजनितिक अखाड़ा बनता दिखा लेकिन सभी लोगों ने बात शांत कर दोनों को बिठा दिया माहिर आज़ाद का भाषण अधूरा रह गया और अमीन पठान के गोपालगढ़ के सवाल अधूरे रह गए ..लेकिन कल कार्यक्रम के दोरान लोगों के बीच चर्चा रही के सियासी मामला ही सही लेकिन राजनाथ सिंह के बढे बढ़े झांसे से भरे वायदों के बाद माहिर आज़ाद ने गुजरात के मुसलमानों का सवाल उठा कर एक तरफ तो मुसलमान होने का और दुसरे तरफ कोंग्रेसी होने का फर्ज़ निभाया है इसी तरह से भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के सामने ही उनसे उलट सवाल कर आम लोगों के सामने उनको लाजवाब करता देख भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन पठान ने भाजपा का वफादार होने का फर्ज़ निभाते हुए मंच को घेर और एक मुसलमान का फर्ज़ निभाते हुए गोपालगढ़ की हत्यारी सरकार से गोपालगढ़ के मामले में सवाल दाग कर एक मुसलमान होने का फर्ज़ भी निभाया .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...