आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जून 2013

राजस्थान माइनोरिटीज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले हुआ संभागीय सम्मेलन

राजस्थान माइनोरिटीज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले हुआ संभागीय सम्मेलन
राजस्थान माइनोरिटीज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को संभाग स्तरीय सेमिनार 'मुस्लिम समाज के समक्ष चुनौतियां' आयोजित किया गया। सेमिनार में चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों ने शिरकत की। सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट असगर अली ने समाज को शैक्षिक, सामाजिक और राजनीतिक, आर्थिक मुद्दों को सफलता पूर्वक निबटाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आरक्षण भी हमारी प्राथमिकता है लेकिन पहले समाज के नौजवानों को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। राजस्थान अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.निजाम मुहम्मद ने कहा कि अपने हक के लिए समाज को एक होने और सरकार से अपनी ओर से मांग करके ही मेनिफेस्टो को लागू करवाया जा सकता है। बिना सरकार के साथ चले अथवा सरकारी योजनाओं को लागू करवाने के के लिए प्रशासन और शासन के साथ चलकर और योजनाओं की मानिटरिंग करने पर जोर दिया। सेमिनार के अध्यक्ष रशीद अहमद गौरी ने कहा कि सरकार को अगर मुस्लिम समाज को ऊंचा उठाना है तो सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा आयोग को शीघ्र लागू किया जाए। अध्यक्षता सैय्यद अनवर अली एडवोकेट ने की। कार्यक्रम में गुलाम मुस्तफा, महमूद इकबाल समेजा, मुहब्बत अली तंवर, डॉ.तनवीर मालावत, मजीद खोखर ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कंवर रियाज मुहम्मद ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...