आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जून 2013

दोस्तों कल बाराह अप्रेल मेरी बढ़ी बिटिया जवेरिया अख्तर का जन्म दिन है ..

दोस्तों कल बाराह अप्रेल मेरी बढ़ी बिटिया जवेरिया अख्तर का जन्म  दिन है ......बिटिया को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो ........दोस्तों जवेरिया ट्वेल्थ में कोटा के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान की छात्रा है और डॉक्टर बनने की उसकी लगन है इसलियें आप लोगों के आशीर्वाद से वोह एलेन से मेडिकल की कोचिंग ले रही है .खुद उसे कामयाब करे ...आपका आशीर्वाद .. सदभावनाएँ उसके लियें होसला बने ...कामयाबी की राह बने ...मेरी बिटिया जब लगभग पांच साल की थी तब का एक यादगार किस्सा है उसे में आप भाइयों के साथ शेयर करना चाहता हूँ ....दोस्तों में और मेरी शरीके हयात रिजवाना अख्तर आपस में बाते कर रहे थे के मेरी पत्नी मुझ से कुछ फरमाइश की ...मेने उसे यह कहकर टाल दिया के अभी रुपयों की तंगी है कुछ दिनों में तंगी दूर होगी तब तुम्हारी फरमाइश पूरी होगी ......में सुबह जब सोकर उठा मेने अपने कपडे पहने तो मेरी पेंट की जेब में सत्राह सो रूपये देख कर में चोंक गया .....बिटिया जवेरिया स्कूल जा चुकी थी ..मेने मेरी शरीके हयात ..मेरे पुत्र शाहरुख़ ..मम्मी पापा सभी से इन रुपयों के बारे में पूंछा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला में परेशान आखिर यह रुपया में किसका लेकर जेब में रख कर भूल गया .खेर में अदालत चला गया ..जब वापस आया तब पता चला के बिटिया ने रात को हम दोनों पति पत्नी की बात सुन ली थी और उसने चुपके से उसका गुल्लक तोड़ कर उसमे रखे सारे रूपये मेरी जेब में जमा कर रख दिए थे ..मेने बिटिया जवेरिया से ऐसा करने का कारण पूंछा तो उसने  से कहा के पापा  ने गुल्लक यही तो कहकर  था के बेटा रुपया जमा करना चाहिए जरूरत के वक्त काम आता है तो आपको जरूरत थी इसलियें मेने जेब में रूपये रख दिए थे ....बेटी की इस हरकत ने मर सीन फक्र से चोढा कर दिया .....और मेने मेरी बिटिया को गले से लगा लिया ..तो जनाब मेरी बिटिया का सभी का ख्याल रखने का यह अंदाज़ परिवार में सभी को पसंद है .एक बार फिर मेरी बिटिया को सालगिरह मुबारक और ..कामयाबी ..सह्त्याबी ..लम्बी उम्र ..खुशहाली ..जो चाहे वोह मिले सहित सभी मामलों में बेशुमार बेशुमार दुआएं खुद सभी दुआएं कुबूल करे आमीन सुम्मा आमीन ....आप सभी भाइयों बहनों की भी मेरी बिटिया को शुभकामनाये ..सद्भावनाए ..आशीर्वाद और दुआओं की दरकार है ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...