रांची. आलू चॉप 10 पैसे में। समोसा 10 पैसे में। ऐसे ही
प्याजी, चाय या नमकीन सबकी कीमत 10-10 पैसे। यहां तक कि दाल, चावल, सब्जी,
पापड़, अचार यानी भरपेट भोजन सिर्फ 50 पैसे में। महंगाई के इस आलम में ऐसा
है हेवी इंजीनयिरिंग कॉपरेरेशन यानी एचईसी की कैंटीन का रेट चार्ट। मजेदार
बात ये है कि 10, 20, 25 पैसे के सिक्कों का चलन कब से बंद हो गया।
लेकिन, यहां के रेट इन्हीं सिक्कों के हैं। वह भी 50 साल से। इन रेटों
में कभी परिवर्तन ही नहीं हुआ।सिर्फ एक बार भोजन की दर जरूर बढ़ी। वह भी
10 पैसे।
पहले तो ये महज 40 पैसे में ही मिलता था। यह सुविधा सिर्फ प्लांट में
काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए ही है। लेकिन, अगर आप एचईसी
में किसी से मिलने जा रहे हैं तो 50 पैसे का सिक्का जेब में रखिए, भरपेट
भोजन कीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)