आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जून 2013

मुख्यमंत्री ने खादी औऱ बुनकरों के लिए किया 12.50 करोड का प्रावधान


 

 जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने खादी, कतिन एवं बुनकरों के लिए 12.50 करोड रूपये के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत ने बजट वर्ष 2013-14 में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत राज्य के लगभग 36 हजार खादी, कतिन एवं बुनकरों को आवश्यक उपकरण क्रय करने तथा कार्यशील पूंजी के पेटे पांच -पांच हजार रूपये की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जायेगी, जिसके लिए 18 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही, कतिनों एवं बुनकरों का स्वयं सहायता समूह गठित कर इन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

 नवसृजित तहसीलों एवं उप तहसीलों के लिए 36 करोड रूपये का प्रावधान
गहलोत ने प्रदेश में नवसृजित तहसीलों एवं उपतहसीलों के भवन निर्माण तथा राजस्व कार्यालयों एवं आवासों के जिर्णोंद्धार के लिए 36 करोड रूपये के अतिरिक्त प्रावधान की स्वीकृति दी है।

 
हाईवे पैट्रोलिंग के लिए 100 वाहन उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान

 इसके अलावा हाईवे पैट्रालिंग के लिए 100 वाहन उपलब्ध करवाने हेतु 75.44 लाख रूपये का अतिरिक्त बजट प्रावधान मंजूर किया है।  इससे हाईवे पैट्रालिंग के कार्य में गति आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...