आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मई 2013

पुरानी कहावत है के अशोका दी ग्रेट होता है और कोटा के वकीलों का एक सो चार दिन से चला आ रहा आन्दोलन कोटा जिले के प्रभारी मंत्री अशोक बेरवा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सूझ बुझ से स्थगित हो गया है

पुरानी कहावत है के अशोका दी ग्रेट होता है और कोटा के वकीलों का एक सो चार दिन से चला आ रहा आन्दोलन कोटा जिले के प्रभारी मंत्री अशोक बेरवा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सूझ बुझ से स्थगित हो गया है और कोटा अदालत परिसर में कामकाज की गाडी फिर से पटरी पर आ गयी है कोटा के वकील तीन माह से भी अधिक समय से कोटा में वकीलों को दिए गए भूखंडो की कीमत कम किये जाने .........कोटा में पूर्व में स्वीक्रत राजस्थान राजस्व मंडल की डबल बेंच स्थापित करने और कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट की सर्किट बेंच खोलने की भारत सरकार को सिफारिश करने की मांग कर रहे थे .............इस मामले में कोटा के वकीलों को कोटा के सांसद इजैराज सिंह ..मंत्री भरत सिंह ..कोंग्रेस के महासचीव पंकज मेहता .भाजपा के ओम बिरला ...भवानी सिंह राजावत . वसुंधरा सिंधिया सहित कई लोगों का समर्थन प्राप्त था वकीलों को झालावाड यात्रा के दोरान सोहार्दपूर्ण वातावरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनकी मांगो को जायज़ ठहरा कर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का आश्वासन दिया था लेकिन कोटा के कुछ वकीलों ने साधारण सभा में आश्वासन पर एतराज़ जताते हुए लिखित में पत्र आने तक आन्दोलन चलाने की पेशकश कर बाज़ी पलट दी थी और हड़ताल सरकार समर्थित साथियों के आह्वान पर यथावत जारी रही थी पिछले दिनों कोटा के मंत्री शांति कुमार धारीवाल से वार्ता हुई लेकिन लिखित आश्वासन नहीं देने और हडताल खत्म करने पर ही वार्ता की बात कहने पर बात बिगड़ गयी थी .......इस मामले में कोटा अभिभाषक परिषद ने एक सदस्य पूर्व अध्यक्ष क्रपा शंकर श्रंग्घी को निलम्बित भी कर दिया है ......लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री अशोक बेरवा ने ग्रेटनेस दिखाई और मुख्यमंत्री के दिल्ली होने पर भी मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनके कार्यालय से पत्र पाप्त प्राप्त कर वकीलों को खुद ने लिखित मांगो के समर्थन में आश्वासन दिया और आज इन दोनों अशोको के प्रयास से कोटा के वकीलों ने आन्दोलन स्थगित कर दिया ...अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पूरी ने कल विजय दिवस मनाने की घोषणा की है ,कोटा के वकीलों की हडताल में कोटा के प्रभारी मंत्री अशोक बेरवा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अशोका दी ग्रेट हो गए ...... हो सकता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में कोटा में आगामी सात जून को प्रस्तावित कोंग्रेस संदेश यात्रा के दोरान कुछ घोषणा करें ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...