आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मई 2013

सात घंटे तक टावर पर चढ़े रहे विधायक महोदय, बोले, 'इसे हटाओ'


चित्तौड़गढ़.रिहायशी क्षेत्र से मोबाइल टावरों को हटवाने के लिए बड़ी सादड़ी से कांग्रेसी विधायक प्रकाश चौधरी सोमवार सुबह साढ़े सात बजे टावर पर चढ़ गए। चौधरी व 10 अन्य लोग करीब सात घंटे तक टावर पर बैठे रहे। टावर सीज होने के बाद ही विधायक दोपहर दो बजे नीचे उतरे।
सात घंटे तक टावर पर रहे विधायक
अपने मोहल्ले में लगे मोबाइल टावरों को हटवाने के लिए सत्तासीन विधायक प्रकाश चौधरी को खुद टॉवर पर चढ़ना पड़ा। बड़ीसादड़ी कस्बे में विधायक चौधरी सोमवार सुबह साढ़े सात बजे टावर पर चढ़कर बैठ गए। उनके पीछे दस अन्य लोग भी टावर पर चढ़ गए। ये लोग करीब सात घंटे तक टावर पर ही बैठे रहे। इस दौरान नीचे स्कूली बालिकाएं व महिलाएं भी धरने पर बैठी रही। बड़ी संख्या में लोगों व प्रशासनिक लवाजमे का मजमा लगा रहा। मोबाइल टावर सीज करने की कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब दो बजे विधायक नीचे उतरे।
बड़ीसादड़ी की आदर्श कॉलोनी में एक ही खाली भूखंड में तीन प्राइवेट सेल्यूलर कंपनियों के टावर लगे है। विधायक सहित क्षेत्रवासियों का कहना है कि काफी उच्च क्षमता के इन टावरों की विकिरणों के दुष्प्रभाव से डेढ़ साल में तीन मौतें हो गई और कई लोग बीमार है। कुछ काफी गंभीर हालत में है। 
नपा व प्रशासन सहित कलेक्टर, मंत्री व मुख्यमंत्री तक गुहार के बावजूद जब ये टावर नहीं हटे। हालात लगातार बिगड़ने के कारण विधायक ने रविवार रात को मुख्यमंत्री तक भी यह अल्टीमेटम पहुंचा दिया था कि यदि अब तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार सुबह सवा सात बजे वह खुद टावर पर चढ़ जाएंगे। सुबह तय समय पर विधायक टावर पर पहुंच गए। 
तब सिर्फ तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ही उनको समझाने के लिए मौके पर थे। साढ़े सात बजे विधायक टावर पर चढ़कर बैठ गए। इसके बाद करीब 10-12 और लोग भी टावर पर चढ़ गए। तब बारी-बारी से सीआई भैरूलाल मीणा, एसडीएम गीतेश श्रीमालवीय, डीएसपी मय जाब्ता पहुंचे। विधायक सहित लोगों के टावर पर चढ़ने का पता चलते ही नीचे लोग जमा होने लगे। अधिकारी मोबाइल फोन के माध्यम से विधायक को समझाने का प्रयास करते रहे। 
चौधरी सभी मोबाइल टॉवरों को तत्काल सीज करने के अलावा प्रत्येक मौत पर संबंधित कंपनियों से एक-एक करोड़ का मुआवजा, गंभीर बीमारों को 50-50 लाख तथा अन्य बीमारों को भी उपचार खर्च दिलाने की मांग पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख निंबाहेड़ा डीएसपी सहित आसपास के अन्य थानों से भी जा
एएसपी आशाराम चौधरी, एडीएम नरेंद्र कोठारी बड़ीसादड़ी पहुंचे और विधायक को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी बात नहीं बनी। इस बीच गर्मी को देखते हुए विधायक ने बालिकाओं को धरने से उठा दिया, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में गांवों से भी लोग जमा होने लगे। कलेक्टर रवि जैन के निर्देश पर अधिकारियों ने मोबाइल टावर सीज किए व कार्रवाई की कॉपी विधायक के पास पहुंचाई।
ब्ता लगा दिया गया। मांग के समर्थन में साढ़े दस बजे टावर के समीप स्थित गल्र्स स्कूल की करीब सौ छात्राएं तथा विधायक की पत्नी पुष्पा चौधरी की अगुवाई में महिलाएं भी धरने पर बैठ गई। 
 एएसपी आशाराम चौधरी, एडीएम नरेंद्र कोठारी बड़ीसादड़ी पहुंचे और विधायक को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी बात नहीं बनी। इस बीच गर्मी को देखते हुए विधायक ने बालिकाओं को धरने से उठा दिया, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में गांवों से भी लोग जमा होने लगे। कलेक्टर रवि जैन के निर्देश पर अधिकारियों ने मोबाइल टावर सीज किए व कार्रवाई की कॉपी विधायक के पास पहुंचाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...