आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मई 2013

-एक नाराज औरत की डायरी

पुरूष चरित्रम दैवो न जानति

पुरूषों का यह कैसा चरित्र है?कहीं-कहीं वे इस बात पर इतराते मिलते हैं कि उनके कई स्त्रियों से संबंध रहे हैं और उनसे उनकी संतानें भी हैं,तो कहीं वे पुरजोर कोशिश करते हैं कि उनकी रास लीलाएं जग-जाहिर ना हो|इतराने वालों के बेहतरीन उदाहरण
पिछले वर्ष चर्चित वेबसाइट विकीलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे रहे,जो सभा-समाज में भी इस बात की वाहवाही लेते रहे कि दुनिया के अलग-अलग हिस्से में उनके कई बच्चे हैं |उनकी सबसे बड़ी कामना रही कि प्रत्येक महाद्वीप में अधिक से अधिक जूलियन हों | भारत में भी उनके जैसी मानसिकता वालों की कमी नहीं,पर खुलेआम इसे स्वीकार करने का साहस उनमें नहीं आ पाया है|इसके सबसे ताजा सबूत नारायण दत्त तिवारी रहे |तिवारी जी रोहित तिवारी के जैविक पुत्र होने के दावे को लगातार ठुकराए रहे,पर डीएनए के रिपोर्ट ने सच से पर्दा उठा दिया | आखिर क्यों पुरूष अपने किए पर पर्दा डालता है ?अपने प्रेम को पाप बनाते,उसका सारा दोष स्त्री पर डालते उसे एक पल भी नहीं लगता |मधुमिता हत्याकांड भी तो इसी पुरूष-चरित्र का परिणाम था |ऊपर से शास्त्र ने कह दिया -'स्त्री के चरित्र और पुरूष के भाग्य का पता नहीं होता |'और पुरूष ने स्त्री को आहत करने के लिए घातक हथियार की तरह इस फतवे का इस्तेमाल किया |स्त्री हीन-भाव से भर अनकिए अपराधों की सजा पाती रही और पुरूष अपराधी होने पर भी मूछों पर ताव देता रहा |ऐसे रिश्तों से उत्पन्न संतानें भी माँ को ही दोषी मानती रहीं |अपने परित्याग के लिए कुंती को दोष देने वाले कर्ण ने क्या सूर्य को जनता की अदालत में घसीटा ? रोहित शेखर ने जग-हंसाईं की परवाह न करते हुए अपने पुत्र होने को साबित किया और अपनी माँ का मुख उज्ज्वल किया,इसके लिए उन्हें साधुवाद |कम से कम अब तो ऐसे पुरूष-चरित्र उजागर होंगे |मैं तो आज से ही कहती हूँ -पुरूष के चरित्र को देवता भी नहीं समझ सकते.इसलिए स्त्रियों सावधान |भाग्य तुम्हारा भी होता है |पौरूष तुममें भी है |
-एक नाराज औरत की डायरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...