आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2013

सात जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

सात जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
इस बार बाबा अमरनाथ की यात्रा सात जून से शुरू हो रही है। कश्‍मीर के द‍क्षिण में हिमालय की 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए लोग देश-विदेश के कोने-कोने से आते हैं। हर साल लाखों लोग भगवान के शिव स्‍वनिर्मित चमत्‍कारी शिवलिंग के दर्शन करते हैं।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रा को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा प्रबंधों के अलावा पहलगाम और बालटाल दोनो ही मार्गो पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। राज्य सरकार ने यात्रा के तमाम पडालों के लिए सात हजार क्विंटल जलावन, लकडी, दस हजार रसोई गैस के सिलेंडर और अन्य जरूरी चीजों के इंतजाम किए हैं। लोगों के इलाज के लिए यहां पर संपूर्ण सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यात्रा मार्ग के आसपास रहने की सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिया गया है जबकि श्राइनबोर्ड प्रीफेब्रिकेटडहट लगाने का काम करेगा। माना जा रहा है कि इस बार बाबा का दर्शन करना अधिक सुविधाजनक दर्शनार्थियों के लिए साबित होगा। चलने में असमर्थ संपन्‍न लोग यहां पर हेलीकाप्‍टर की सुविधा का भी लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही घोडों का भी इंतजाम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...