आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2013

बन्दर पकड़ने वाले लोग


बन्दर पकड़ने वाले लोग किसी बर्तन में छोटा सा छेद के उसमे मिठाइयाँ भर देते हैं | जो भी बन्दर वह लेना चाहेगा वह उस बर्तन में हाथ डालेगा और मिठाई से मुट्ठी भर लेगा | इस प्रकार वह बन्दर उस बर्तन से हाथ निकालने में असमर्थ होगा | वह तभी हाथ बहार निकाल सकता है जब वह मुट्ठी खोल दे | भोजन के लालच से वह न मुट्ठी खोलता है न वह मुक्त होता है |भोजन के प्रति उसकी इच्छा ने ही उसे बांधा है |

यह विशाल विश्व पात्र है और हमारा 'संसार' अथवा परिवार उसका संकीर्ण मुख है | हमारी इच्छायें उस बर्तन में राखी मिठाइयाँ है | विश्व रूप बर्तन में इच्छा रुपी मिठाइयाँ होने के कारण मनुष्य बर्तन में अपना हाथ डालता है | जब वह अपनी इच्छायें त्याग देता है तो वह विश्व में मुक्त रूप से भ्रमण कर सकता है | मुक्ति को सर्वप्रथम बलिदान चाहिए | दार्शनिक शब्दों में हम इसे त्याग कहते हैं | हम सोचते हौं कि विश्व हमें बांध रखा है, किन्तु विश्व तो निर्जीव है | वास्तव में इच्छायें हमें बांधती हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...