आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 मई 2013

राजस्थान वक्फ विकास परिषद के चेयरमेन हाजी अब्दुल गफ्फार मेव का आज कोटा पहुंचने पर राजस्थान वक्फ विकास परिषद के सदस्य वफाती खान सहित कोटा के बुद्धिजीवी मुसलमानों ने उनका खेरमकदम किया स्वागत किया

राजस्थान वक्फ विकास परिषद के चेयरमेन हाजी अब्दुल गफ्फार मेव का आज कोटा पहुंचने पर राजस्थान वक्फ विकास परिषद के सदस्य वफाती खान सहित कोटा के बुद्धिजीवी मुसलमानों ने उनका खेरमकदम किया स्वागत किया ...हाजी गफ्फार ने बताया की वक्फ विकास परिषद का राजस्थान में पहली बार गठन हुआ है पहले वर्ष दो हजार नो में इसका प्रावधान किया गया था और अब दो हजार बारह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे राज्यमंत्री का दर्जा देकर इसका चेयरमेन बनाया है उन्होंने कहा के इसके लियें हमने फीलहाल  पचास करोड़ रूपये का बजट मांगा है जो राजस्थान की जिला वक्फ कमेटियों को वक्फ सम्पत्तियों को विकसित करने के लियें ऋण के रूप में दिया जायेगा इसके लियें वक्फ विकास परिषद की जिला कमेटियों का भी शीघ्र गठन किया जायेगा .गफ्फार ने बताया के सभी कमेटियों को कहा गया है के वक्फ सम्पत्तियों को व्यवसायिक विस्तार के प्रयास किये जाये और इस सम्पत्ति से होने वाली आय से कर्जा चुकाने के बाद जो भी आमदनी हो वोह मुस्लिम लोगों के उत्थान के लियें खर्च की जाए ....गफ्फार का आज राजस्थान कोंग्रेस प्रदेश महासचीव पंकज मेहता सहित कई प्रबुद्ध मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत किया गफ्फार साहब वफाती खान के कोठडी स्थित निवास पर भी पहुंचे जहां उनका जबर्दस्त स्वागत हुआ हाजी गफ्फार ने कोटा शहर काजी अनवर अहमद के निवास पर जा कर उनकी मिजाज़ पुरसी भी की कोटा शहर काजी काफी दिनों से बीमार चल रहे है .....हाजी अब्दुल गफ्फार के साथ राजस्थान अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून खान और कई पदाधिकारी भी कोटा आये थे उनका भी सभी ने स्वागर किया ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...