आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मई 2013

वार्ड पंच को महिला सदस्यों ने चप्पलों से धुना, वोटिंग के दौरान पाला बदलने का आरोप



कुंभलगढ़/उदयपुर. केलवाड़ा उप सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद गुस्साई महिला वार्ड पंचों ने पाला बदलने वाले वार्ड पंच की चप्पलों से धुनाई कर दी। वार्ड पंच की धुनाई करने वाली महिला पंचों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।
शुक्रवार को केलवाड़ा उप सरपंच मनोहर टॉक के खिलाफ पंचायत के दस वार्ड पंचों की ओर से एक माह पहले लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह राणावत के निर्देशन में वोटिंग हुई।
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें सरपंच सहित कुल 9 वार्ड पंचों ने भाग लिया, जबकि तीन वार्ड पंच नदारद रहे। वोटिंग के दौरान दो वार्ड पंचों ने उपसरपंच के पक्ष में और सात वार्ड पंचों ने खिलाफ मतदान किया। इससे उपसरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
अविश्वास प्रस्ताव गिरते ही उप सरपंच मनोहर टॉक ज्यों ही पंचायत से बाहर आए, उनके समर्थन में बाहर खड़े पंचायत समिति सदस्य, मेवाड़ युवा मंडल अध्यक्ष किशन पालीवाल, शक्ति सिंह, अरविंद उपाध्याय, सोहनलाल टॉक, देवी सिंह सहित अन्य समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया और चारभुजा नाथ के जयकार लगाए।
इधर, उप सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरने और वार्ड पंच प्रवीण उर्फ रिंकू बायती के अचानक पाला बदलने से नाराज महिला वार्ड पंच पार्वती और कैलाश देवी बायती ने पंचायत भवन के बाहर रिंकू की चप्पल से धुनाई शुरू कर दी।
इस दौरान रिंकू बायती ने दोनों महिला वार्ड पंचों के खिलाफ मौके पर ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पंचायत भवन के बाहर भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता चारभुजा थाना अधिकारी मांगीलाल डांगी व सहायक उप निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में तैनात था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...