आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मई 2013

पवन बंसल और सज्जन कुमार का देश भर में विरोध, पुतले फूंके



नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड से पैदा हुआ सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल पर चौतरफा हमला बोल दिया है। रविवार शाम साढ़े पांच फिर से कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें बंसल के भविष्‍य पर फैसला हो सकता है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि रेलवे घूसकांड में बंसल का पूरा परिवार शामिल है।  सोमैया ने अपने दावों के समर्थन में कागजी दस्‍तावेज भी पेश किए हैं। सोमैया ने कहा कि पवन बंसल का चंडीगढ़ का पता वही है जो उनके दोनों बेटों और भांजे विजय सिंगला का पता है। ऐसे में ये सभी मिलकर कारोबार करते हैं। उन्‍होंने घूसकांड में बंसल की मिलीभगत की जांच कराए जाने की मांग करते हुए पूछा कि बंसल अभी तक रेल मंत्री के पद पर कैसे बने हुए हैं?
 
वहीं 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ रविवार को दिल्ली, पंजाब और जम्मू में विरोध प्रदर्शन हुए। दिल्ली में प्रदर्शनकारी पीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो चंडीगढ़ में बंसल के घर के बाहर विरोध कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी। पंजाब में कई सिख समूहों ने लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट रेल सेक्शन पर रेल यातायात करीब एक घंटे के लिए बाधित कर दिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व संयुक्त रूप से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य गुरिंदर पाल सिंह गोरा और सिख छात्र संघ (मेहता गुट) के जिला अध्यक्ष सुरिंदर पाल सिंह संधु ने किया। इन लोगों ने बटाला रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रावी एक्सप्रेस को रोके रखा। 
 
रेलवे घूसकांड मामले में बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस में लूट मचाने की होड़ लगी है। कांग्रेस ने नैतिकता खो दी है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि बंसल का भांजा ही उनके चुनाव की देखरेख करता है, ऐसे में बंसल को इस्‍तीफा देना ही होगा। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के बयान पर जावडेकर ने कहा कि वो कहते हैं कि हमें इस्‍तीफा मांगने का रोग लग गया है जबकि हकीकत है कि उन्‍हें रिश्‍वत खाने का रोग है। बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि बंसल को खुद इस्‍तीफा नहीं देना चाहिए, बल्कि उन्‍हें रेलमंत्री के पद से हटाया जाना चाहिए। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...