आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मई 2013

सभी राजस्थान सरकार के मुस्लिम गुलामों और तन्खय्यों ..चमचों और कोम के सोदागारों सहित मुस्लिम सांसदों ..मंत्रियों ..विधायकों को सूचित किया जाता है के राजस्थान में उर्दू विषय के प्रथम ग्रेड टीचर्स की नई नियुक्तियों और पदोन्नतियों में सरकारी अधिकारीयों का घोटाला चल रहा है

सभी राजस्थान सरकार के मुस्लिम गुलामों और तन्खय्यों ..चमचों और कोम के सोदागारों सहित मुस्लिम सांसदों ..मंत्रियों ..विधायकों को सूचित किया जाता है के राजस्थान में उर्दू विषय के प्रथम ग्रेड टीचर्स की नई नियुक्तियों और पदोन्नतियों में सरकारी अधिकारीयों का घोटाला चल रहा है यह तो तय है के राजस्थान से मुस्लिम तहजीब को खत्म करने के लियें स्कूलों में उर्दू खत्म करने की मुहीम सरकार और दुसरे लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से चला रही है अव्वल तो प्राथमिक स्तर पर उर्दू बंद की जा रही है उर्दू पढाई नहीं जा रही .......यही हाल मिडिल और सेकेंडरी स्तर पर है और हायर सेकेंडरी स्तर पर भी उर्दू को दफन करने की यही योजना है पूर्व मुख्यमंत्री भेरोसिंह शेखावत ने एक परिपत्र जारी कर सभी स्कूल के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए थे के जिस भी स्कूल में दस या अधिक छात्र उर्दू पढने के इच्छुक हो तो स्कूल का प्रधान अपने स्तर पर उस स्कूल में उर्दू खोल सकता है लेकिन ऐसा एक भी जगह नहीं हुआ है अभी राजस्थान में सेकण्ड ग्रेड उर्दू टीचर्स को प्रमोशन देना है लेकिन निदेशक शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों की फर्जी सुचना तहरीर बनाई है जबकि राजस्थान के सभी स्कूलों में उर्दू प्रथम श्रेणी के टीचर्स के पद रिक्त है अकेले कोटा में आठ पद रिक्त है तो सभी सम्भागों में पचास से भी अधिक पद रिक्त है लेकिन सुचना केवल तीन चार पदोन्नति की है ऐसा इसलियें किया जा रहा है के उर्दू विषय के बारे में सही सूचनाये नहीं एकत्रित की गयी है कई स्थानों पर उर्दू प्रथम श्रेंदी का पद रिक्त है लेकिन द्वितीय श्रेंदी से उर्दू पढवा आकर उस पद को खाली नहीं बताया गया है जबकि कुछ स्थानों पर दुसरे विषय के अध्यापकों को उर्दू विषय के बदले लगाकर उर्दू बजट का वेतन दिलवाया जा रहा है इसलियें रिक्त पद नहीं बताये गए है और वर्षों से उर्दू द्वितीय श्रेणी के अध्यापकों की पदोन्नतियाँ खटाई में पढ़ गयी है ....कोटा में तो उर्दू माध्यम के दो स्कूलों को बंद कर दिया गया था कई मुस्लिम नेताओं से कहा लेकिन सभी ने चक्करबाजी के अलावा कुछ नहीं किया वोह तो भला हो राजस्थान सरकार के मंत्री और कोटा विधायक शान्तिकुमार धारीवाल का जिन्हें मेने लिखित में सुचना दी और उन्होंने तुरंत कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र की मुस्लिम बस्तियों के दो बंद कर दिए गए उर्दू माध्यम के स्कूलों को यथावत चलाने बाबत शिक्षा मंत्री को पत्रक लिख कर निर्देश दिए और उर्दू के स्कूलों को बंद करने से रुकवाया इसके लियें वोह धन्यवाद के पात्र है ..लेकिन उर्दू और मुसलमानों के नाम पर पद लेने वालों ..इस नाम पर सियासत करने वालों जरा अपने जमीर को टटोलो और चमचागिरी सोदेबाज़ी खत्म कर कम से कम उर्दू को तो राजस्थान में बचालो यारों नहीं तो न तुम्हारी जुबा होगी न तुम होगे और न तुम्हारी संस्क्रती ही बाक़ी रह जायेगी समझ लेना भाइयों ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...