आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मई 2013

रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रु. रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई की तलाशी जारी




चंडीगढ़/मुंबई.  रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। उस पर रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार से 90 लाख रुपए घूस लेने का आरोप है। 
 
महेश कुमार पश्चिम रेलवे में जीएम थे। वे प्रमोट कर रेलवे बोर्ड में मेंबर (स्टाफ) बनाए गए हैं। वीरवार को ही उन्होंने पदभार संभाला था। अब वे मेंबर (इलेक्ट्रिकल) की पोस्ट चाहते थे। इसके लिए सिंगला से डील हुई थी। 90 लाख रुपए की पहली किस्त इसी के एवज में दी गई थी। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। 
 
इस मामले में चंडीगढ़ के ही संदीप गोयल को भी नामजद किया गया है। गोयल सिंगला का सहयोगी है। सीबीआई महेश पर कई दिनों से नजर रख रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...