आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अप्रैल 2013

दोस्तों राजस्थान में यात्रा यात्रा खेलने का दोर शुरू हो गया है

दोस्तों राजस्थान में यात्रा यात्रा खेलने का दोर शुरू हो गया है और सियासी पार्टियां यह समझने लगी है के पुरे चार साल जनता को लुटने और ठगने के बाद केवल चंद दिनों की यात्रा निकालो और सरकार में आ जाओ ..फिर जनता को लूटो खाओ मजे करो और आखरी साल में यात्रा निकालो और सरकार में आजाओ ...हकीक़त यह है के सियासी पार्टियाँ और इनके नेता चुनाव से चुनाव तक के एक वर्ष पूर्व तक जनता और कार्यकर्ताओं से दूर रहते है केवल नोकरशाह इनके भगवान और नोकरशाह के यह भगवान बने रहते है मिलजुलकर जनता को लूटते है सरकार में रहते है तो बजट घोशनाए करते है उनकी क्रियान्विति नहीं करते केवल अख़बार और टी वी को विज्ञापन  देकर अपनी वाह वाही छपवाते है और जनता को बेवकूफ बनाते है अकेले गेहोलोत सरकार के चार सालों के बजट और बजट की घोषणाओं को देखे उनकी क्रियान्विति को देखे या तो नोकरिया और स्वीक्रत बजट लेप्स होता रहा है या फिर अधिकारी नोकर्शाहों ने अगर मगर किन्तु लेकिन परन्तु के झमेले में सभी मामले अटका दिए है हाँ जिनमे कमीशन मिला जो निर्माण कमीशन और पार्टनरशिप के रहे वोह काम अलबत्ता हुए है लेड फॉर लेंड ..पुनर्वास जरूर हुए है क्योंकि उनमे मजे ही मजे है अब सरकार ने चार साल तक जब कार्यकर्ताओं और जनता का ध्यान नहीं रखा और चुनाव सर पर आ गये तब कोंग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनता को लुभाने और अपनी योजनाओं का संदेश देने के लियें संदेश यात्रा निकालना पढ़ी यह तो तब है जब सरकार के पास अखबारों में विज्ञापन देने के लियें अरबों रुपया है जो वोह बेकार पानी में बहा रहे है ...सरकार के पास जनसम्पर्क अधिकारीयों की टीम है अधिकारी है कर्मचारी है और कार्यकर्ता है उसके बाद अगर सरकार की यात्रा निकलने की मजबूरी हो तो समझ लेना चाहिए के सरकार खुद अपने कम से संतुष्ट नहीं है और उसे जनता की नाराजगी पता है .......
इधर हम दूसरी यात्रा वसुंधरा सिंधिया की स्वराज यात्रा की बात करते है विपक्ष में रहकर भाजपा पुरे चार साल जनता के सुख दुःख में शामिल नहीं रही कभी उनके आंसू नहीं पोंछे किसी भी  समस्या पर अपनी जुबां नहीं खोली केवल खुद को  स्थापित करने के लियें आपस में लड़ते रहे रूठने और मनाने का कार्यक्रम चलता रहा वसुंधरा जिनपर जनता के सुक्ख दुःख में काम आने की ज़िम्मेदारी थी वोह तो राजस्थान और राजस्थान किया देश में ही नहीं रही केवल विदेश विदेश ही उनका कार्यक्रम रहा ...अब सियासी लोगों को यह पता नहीं के यह जनता है सब जानती है तीसरी यात्रा डोक्टर किरोड़ी की है जो लगातार राजस्थान की जनता और राजस्थान की समस्याओं से जुड़ कर उन्हें जीतते रहे है ,,,,,,,,अब यात्राओं के इस खेल में नेताओं के चाहे करोड़ों अरबो रूपये खर्च हो लेकिन जनता उनका क्या हश्र करेगी यह तो वक्त ही बताएगा .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...