आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2013

मेरे दोस्तों मेरे भाइयों एक इल्तिजा सभी मजहबी प्रव्रत्ति के लोगों

मेरे दोस्तों  मेरे भाइयों एक इल्तिजा सभी मजहबी प्रव्रत्ति के लोगों से  चाहे वोह इस्लाम से जुड़े हों ..चाहे  सनातन धर्म या फिर किसी भी धर्म से जुड़े हो वोह अपना खुद का धर्म पढ़े और देखे के हर धर्म में एक विलेन हुआ है गद्दार हुआ है जो सुख शांति अमन चेन का दुश्मन होता है और इसी तरह से इन दिनों फेसबुक और इंटरनेट का दुरूपयोग कर कुछ लोग देश की फिजा बिगड़ने की कोशिशों में जुटे है जिन्हें अपने पिता का पता उनकी माता जी ने नहीं बताया वोह अपने खून के मुताबिक दुसरे के मजहब को बदनाम कर लोगों को उकसाकर माहोल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटे है ..दोस्तों राजस्थान में पहले मकराना ....अब उदयपुर और देश भर में ना जाने कहा कहाँ ..कभी देवी देवताओं की तस्वीरों का मखोल उड़ा कर तो कभी इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणियां कर ऐसे लोग माहोल बिगाड़ने की साजिशों में जुटे है ..यह तय है के ऐसे शेतानी दिमागी लोगों को खुदा कठोर सजा जरूर देगा लेकिन हमे तो थोडा संयम बरतना होगा अव्वल तो फेसबुक या इंटरनेट पर ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व की धर्मों को आहत करने की टिप्पणियां हो फोटोग्राफ हो चाही वोह हिन्दू धर्म के खिलाफ हो चाहे वोह मुस्लिम धर्म के खिलाफ हो तो उसे तुरंत हटाए फेसबुक पर शिकायत करे और ऐसी आई डी को तलाश कर तुरंत पुलिस को शिकायत करे ..सरकार को शिकायत करें उसे सराहें नहीं उसका प्रिंट आउट नहीं निकले समाज के दुसरे लोग जो इस बारे में नहीं जानते उन्हें दिखा कर इसे भड़काएं नहीं केवल गिनती के लोग इसका विरोध दर्ज कराएं भीड़ एकत्रित ना करे वरना माहोल गर्माता है और बात चित फिर हिंसा का दोर  शुरू हो जाता है नतीजन हमारे देश की सुख शांति खराब होने का खतरा बना रहता है ..तो दोस्तों कोई भी असामाजिक तत्व हो उसे सजा तो मिलना ही चाहिए लेकिन ख़ामोशी से ..जहाँ शिकायत होना हो वहां शिकायत हो यह तो सही है के हमारे देश में सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है सरकार के पास साधन है इंजीनियर है कानून है मंत्रालय है लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं देती है इसीलियें देश में यह शेतनों की करतूतें हावी है और माहोल बिगड़ने का काम हो रहा है इसलियें दोस्तों प्लीज़ संयम और सब्र से काम लेकर ही दोषी लोगों को सजा दिलवाना है ..अपने धर्म के सम्मान के लियें लड़ना है लेकिन वाजिब लड़ाई सही व्यक्ति को सज़ा दिलवाकर यूँ ही प्रदर्शन कर तोड़ फोड़ कर अगर हम कार्यवाही करेंगे तो जनाब फेसबुक या फिर इंटरनेट के अपराधियों का क्या होगा यह तो पता नहीं हमारी आपस की दुश्मनी बढ़ेगी और हमारे खिलाफ मुकदमों का डोर भी शुरू होगा हम सही व्य्त्की को सजा दिलवाने का मिशन पूरा नहीं कर  पायेंगे और भटक जायेंगे सो प्लीज़ इन्ना लिल्लाहे माँ अस्साबेरींन के साथ कानून की मदद लें इंशा अल्लाह दोषी लोगों को सज़ा भी मिलेगी और अल्ल्लाह गोद उन्हें दंडित भी करेगा ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...