आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अप्रैल 2013

सोने में रिकॉर्ड गिरावट, पेट्रोल भी हुआ सस्‍ता



नई दिल्‍ली. सोने-चांदी की कीमत में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, पेट्रोल भी एक रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। पेट्रोल की कीमत कम होने के बाद बेंगलुरू में अब यह 72.63 रुपये प्रति लीटर, दिल्‍ली में 66.09 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.88 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.48 रुपये प्रति लीटर, चेन्‍नई में 69.08 रुपये प्रति लीटर और हैदराबाद में 72.14 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। 
 
इससे पहले, सोमवार दोपहर बाद एमसीएक्‍स पर सोना करीब पांच फीसदी टूटा और यह 26 हजार 250 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। सितंबर 2011 में सोना इस स्‍तर पर गया था। सोमवार को सोने की कीमत में रिकॉर्ड 1350 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2011 के बाद सोने से 27 हजार का स्‍तर तोड़ा है। चीन के बाजारों में सोने-चांदी में निचला सर्किट लगा है। भारतीय बाजार में सोना-चांदी सभी मूविंग एवरेज के नीचे चल रहे हैं। एमसीएक्‍स पर सोना अक्‍टूबर 2011 के स्‍तरों पर फिसली है जबकि चांदी फरवरी 2011 के स्‍तरों पर फिसली है।  एमसीएक्‍स पर चांदी भी 8.5 फीसदी टूटी है। 26 सितंबर के बाद चांदी भी सेबसे निचले स्‍तर पर है। एमसीएक्‍स पर चांदी करीब 4000 रुपये सस्ती हो गई है और यह 44 हजार 800 रुपये प्रति किलो हो गई है।
 
वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच निवेशकों ने अपना धन विदेशी मुद्राओं और शेयर बाजारों में लगाया। इस कारण विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई। पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में कुल 1680 रुपये की गिरावट आई थी और यह 28350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी। पिछले ही हफ्ते सोने के अंतरराष्ट्रीय कीमतों को नियंत्रित करने वाले न्यूयार्क के बाजार में सोना 1,500 डालर से नीचे 1,477 डालर प्रति औंस हो गया था। अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में जुलाई 2011 के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...