आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अप्रैल 2013

कोटा के नए कलेक्टर आई ऐ एस जोगाराम ने आज विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया

कोटा के नए कलेक्टर आई ऐ एस जोगाराम ने आज विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया ..जोगाराम जांगिड इसके पहले झुंझुनू कलेक्टर के पद अपर सफलता पूर्वक कार्य करते रहे है ...........जोगाराम आज देर रात्रि अपने परिवार के साथ कोटा पहुंचे और सुबह सवेरे उन्होंने कुछ लगों से कोटा के भूगोल और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की करीब बारह बजे उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कार्यवाहक कलेक्टर राकेश जायसवाल  नगर दंडनायक से कार्यभार ग्रहण किया इसके पूर्व कोटा सर्किट हाउस में वोह पत्रकारों से मिले ..अधिकारीयों से परिचय प्राप्त  किया ..कोटा कलेक्ट्रेट में उन्होंने सभी अधिकारियों  से कोटा की कानून व्यवस्था और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की ...........कोटा कलेक्ट्रेट का पद चुनाव के पूर्व जोगाराम कलेक्टर साहब के लियें चुनोती भरा है क्योंकि चुनाव सर पर है यहाँ धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम लगातार जरी रहेंगे सबसे बढ़ी चुनोती वकीलों के आन्दोलन की है जिससे निपटने के लियें जोगाराम को अपनी कुशल प्रशासनिक सुझबुझ का परिचय देना होगा ..कोटा के कस्बे सांगोद में माहोल बिगड़ा हुआ है जनता आक्रोशित है ...कई प्रशासनिक मामले उलझे पढ़े है ..सेम्कोर फेक्ट्री का मामला उलझा पढ़ा है ...प्रशासन शहरों और गाँव की तरफ के कई काम अधूरे है ...अभी गर्मी सर पर है यहाँ बिमारियों का दोर शुरू होगा तो फिर बिजली कटोती की मुसीबत शुरू होगी इतना ही नहीं पानी की समस्या को लेकर मारा मरी शुरू होगी जबकि कानून व्यवस्था और आंतरिक  ट्राफिक व्यवस्था के मामले में भी कलेक्टर जोगाराम को अपना हुनर दिखाना है ..समाजों की अपनी अलग अलग मांगे है उनके भी धरने प्रदर्शन होंगे जबकि कई संवेदनशील मुद्दे है जिनका समाधान इन्हें करना है ,,वेसे झुंझुनू की सियासी समझ और प्रशानिक कुशलता की कार्यप्रणाली कोटा में इन्हें सफल कलेक्टर साबित करने के लियें काफी है लेकिन इसके लियें इन्हें फूंक फूंक कर सावधानी से कदम रखना होगा अपने कान ..अपनी आँखों को  चोकस रखना होंगी और सुचना प्रणाली को निजी स्तर पर विकसित करना होगी क्योंकि सरकारी सुचना तन्त्र तो यहाँ पंगु साबित हुआ है वरना कोटा का माँहोल तो सावधानी हटी के दुर्घटना घटी के नारे के समान है ...यहाँ की सियासत मेंडक तोलने के समान है इसको भी अपने चातुर्य कोशल और प्रशासनिक क्षमता से बेलेंस करना होगा जबकि फ्लेगशिप योजनाओं की क्रियान्विति उनका टार्गेट ..पन्द्राह सूत्रीय प्रधानमन्त्री कार्यक्रम की क्रियान्विति उनका टारगेट भी इन्हें देखना है ..अभी निजी स्कूलों में लूट का दोर है जिससे भी इन्हें निपटना होगा ...............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...