आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अप्रैल 2013

नाबालिग ने खुद की शादी रूकवाई



state news

बूंदी। कापरेन थाना क्षेत्र के आजन्दा गांव की सोलह वर्षीय कौशल्या मीणा ने सोमवार को हौसला दिखाया और सौतेली मां के खिलाफ उसका बाल विवाह कराने के लिए दबाव बनाने की शिकायत बूंदी पहुंचकर जिला कलक्टर को की। बालिका ने कहा कि वह अभी पढ़ना चाहती है। जिला कलक्टर ने बालिका को समाज कल्याण अघिकारी के सुपुर्द कर दिया है और बालिग होने तक शिक्षा, रहने और भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए।
उन्होंने परिजनों को पाबंद कराने के लिए महिला बाल विकास विभाग के अघिकारियों को निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर पुलिस कार्रवाई की भी बात कही है। कौशल्या ने जिला कलक्टर को बताया कि सोमवार को उसके विवाह का लगन बाझड़ली गांव जाना था। विवाह 29 अप्रेल को रतनलाल के पुत्र विजेन्द्र से तय किया गया है। मां सौतेली है और लगातार विवाह के लिए दबाव बना रही है। शादी से इनकार करने पर मारपीट करती है। पिता नशेड़ी है। उसकी बुआ मोड़ी बाई ने उसका साथ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...