आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2013

उन्हें मुसलमानों के अधूरे ख्वाबों से कुछ लेना देना नहीं

दोस्तों  राजस्थान का एक टी वी चेनल जो राजस्थान सरकार का अपना चेनल हो गया है स्न्व्म्भु रूप से उसकी अपनी टी आर पी बढाने का दावा है सरकार की सेवा से निवर्त हुए एक सेवक इस चेनल को चला रहे है और इस चेनल के संवाददाता हाल ही में कोटा में अधूरे ख़्वाब की शूटिंग करने आये तब उनके आचरण से पता लगा के उन्हें मुसलमानों के अधूरे ख्वाबों से कुछ लेना देना नहीं उन्हें तो केवल मेच फिक्सिंग वाली स्टोरी चाहहिये जो सरकार को बताकर उससे विज्ञापन और सुविधाय्ने बटर सकें .....दोस्तों बात  कडवी है लेकिन सच्ची है ..इस टी वी चेनल ने पहले एक बार भीलवाडा मस्जिद बेचने और राजस्थान की वक्फ सम्पत्ति पर अधूरे ख्वाब की शूटिंग खासा कोठी में की थी लेकिन बाद में दवाब आने पर उस सच्चाई को रोक दी इतना ही नहीं जिन कोंग्रेसी भाइयों ने मुसलमानों का दर्द बयाँ करते हुए वक्फ बोर्ड और दुसरे सरकारी मुस्लिम इदारों की पोल खोली थी उनकी सीडी कोंग्रेस के नेताओं को देदी जिन्हें बाद में इन नेताओं ने खुलकर सबक सिखाया है ...कोटा में अधूरे ख्वाब की शूटिंग हुई यहाँ वक्फ सम्पत्ति मस्जिद को मन्दिर के रूप में सरकारी रिकोर्ड में दर्ज किया गया है इस मामले में अधूरे ख्वाब खामोश है ..यहाँ अनारवाले बाबा आकाशवाणी वक्फ सम्पत्ति पर भूमाफियाओं का कब्जा हुआ अधूरे ख्वाब खामोश रहे ..यहाँ स्टेशन में दिया गया कब्रिस्तान कहा है सरकार ओ मुसलमानों को नहीं मिल रहा है कोटा रंगबाड़ी पचास बीघा का कब्रिस्तान अभी तक वक्फ के खाते में पूर्व वायदे के तहत दर्ज नहीं किया गया है लेकिन अधूरे ख्वाब खामोश है केथुनीपोल मस्जिद के आसपास के अतिक्रमण जस के तस है यहाँ मजार शहीद पढ़ा हुआ है लेकिन अधूरे ख्वाब खामोश है ..कोटा में अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति और दूसरी योजनाओं के नामपर बाधाएं डाली जा रही है ..यहाँ बुनकरों की समस्याएं है तो बीडी मजदूर परेशान है इधर कोटा में अल्पसंख्यक बस्तियों और दुसरे स्कूलों में उनकी भाषा उर्दू नहीं चलाई जा रही है जबकि शिक्षा के अधिकार नियम की पालना नहीं है लेकिन अधूरे ख्वाब खामोश है उन्होंने कोटा ..कथुन में शूटिंग भी की विज्ञापन भी लेंगे लेकिन मुसलमानों के  अपनी बात सरकार और जनता तक पहुँचाने का ख़्वाब अधुरा ख्वाब बनकर रह गा है तो जनाब यह है मिडिया मेनेजमेंट और तो और कोटा के एक तेज़ी से बढ़ते समाचार पत्र ने तो एक मंत्री के दबाव में पुतला दहन की खबर ही हाशिये से उड़ा दी वह भाई वाह .....अख्ब्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...