आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2013

मेरे ग्वालियर ..झाँसी ..मध्यप्रदेश के दोस्तों ..मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ..समाजसेवियों और मध्यप्रदेश सरकार से जुड़े मंत्रियों ..विपक्ष में बेठे कोंग्रेसियों आप सभी से कोटा के एक विकलांग व्यक्ति अख्तर हुसेन के हत्यारों को करवाने और उसके परिजनों को क्षतिपूर्ति राशी दिलवाने की गुहार है

मेरे ग्वालियर ..झाँसी ..मध्यप्रदेश के दोस्तों ..मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ..समाजसेवियों और मध्यप्रदेश  सरकार से जुड़े मंत्रियों ..विपक्ष में बेठे कोंग्रेसियों आप सभी से कोटा के एक विकलांग व्यक्ति अख्तर हुसेन के हत्यारों को  करवाने और उसके परिजनों को क्षतिपूर्ति  राशी दिलवाने की गुहार है इक्कीस अप्रेल को अख्तर हुसेन को ग्वालियर ट्रेन से पुलिसकर्मियों ने पीट पीट कर नींचे फेंक कर हत्या कर दी थी .......मेरे भाइयों मेरे दोस्तों यह खोफ्नाक और दिल हिला देने वाली घटना इक्कीस अप्रेल रविवार की रात्रि नो बजे की ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र की है वेसे  तो मामला जी आर पी पुलिस और आर पी एफ पुलिस का बनता है लेकिन रेलवे प्रशासन इससे पल्ला झाड रहा है और ग्वालियर पुलिस भी केवल मर्ग दर्ज कर मामले को रफा दफा करने के मूड में है ......दोस्तों बत्तीस साल का विकलांग अख्तर हुसेन ग्वालियर के बाबा गफूर की दरगाह की जियारत कर भिंड इन्दोर इंटरसिटी से विकलांग कोच में बेठा  था वोह भीड़ ज्यादा होने से सिकुड़ा हुआ था के अचानक एक ऐ एस आई दयाल शक्य एक हवाल दर रविन्द्र  सिसोदिया बेल्ट नम्बर चार सो छियत्तर आये और अख्तर हुसेन को पहले तो पीटा और फिर उसे जन से मरने की गरज से ट्रेन से नीचे  फेंक दिया इतना ही नहीं सवारियों ने विरोध किया तो पुलिस वालों ने उन्हें चेन खेंचने से भी रोक दिया इस मामले में एक चश्मदीद शिवपुरी निवासी शिवनारायण सोंगर और दुसरे मुसाफिरों ने बताया के पुलिस कर्मी पहले तो पुलिसिया रुआब दिखाते हुए जबरन सीट पर बेठने लगे और फिर इंकार  करने पर अख्तर हुसेन को पहले पीटा गया फिर ट्रेन से नीचे फेंक कर उसकी हत्या कर दी ..इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने सभी तथ्य सामने होने के बाद भी केवल मर्ग दर्ज किया है ग्वालियर सिविल पुलिस और जी आर पी पुलिस के बीच विवाद है ..झाँसी रेल मंडल ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया है क्योंकि म्र्तक अख्तर हुसेन कोटा का निवासी था और ग्वालियर मध्यप्रदेश में उसे इंसाफ दिलाने वाला केवल साहसी गवाह के आलावा कोई दुसरा सामने नहीं आया है ....इस मामले में कोटा के समाज सेवियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के जरिये कार्यवाही की मांग की है ...आज कोटा शहर काजी हाजी अनवर अहमद के निवास पर कोटा के समाजसेवियों की बैठक हुई जिसमे में खुद अख्तर खान अकेला ...कोंग्रेस के क्रान्ति तिवारी ..खलील इंजिनियर ....जिला वक्फ के अज़ीज़ अंसारी ...सहारा ग्रुप के लियाक़त अंसारी ...डोक्टर एम ग्यास ...महमूद खान ...अलानूर पठान ..शाहिद कुरैशी ...दिनेश जोशी ..अब्दुल करीम .देवेश तिवारी ..जीशान अली ..अफरोज खान ..अनवर खान ..इमरान कुरैशी ...मोहम्मद मतीन सहित कई दर्जन लोग शामिल थे ..बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ग्वालियर के आई जी पुलिस आदर्श कटियार से बात कर इस गम्भीर घटना पर कार्यवाही की मांग उठाई गयी ....एक और मध्यप्रदेश के आई जी पुलिस अफज़ल साहब से भी वार्ता हुई उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है ...इस मामले में कोटा कलेक्टर से भी सहयोग की मांग करते हुए चर्चा की गयी जबकि दो विशेष दल बनाकर ग्वालियर भेजने का निर्णय लिया गया जो रेलवे मंडल झाँसी और ग्वालियर के आई जी पुलिस सहित समाज सेवकों से बात कर इंसाफ की मांग करेंगे ..इस मामले में कोटा दक्षिण के विधायक और राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव ओम बिरला से भी वार्ता की जिन्होंने अख्तर हुसेन को इंसाफ दिलाने के लियें तुरंत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को विस्तृत विवरण के साथ पत्र लिखा है ....कोटा के लोग इस म्र्तक विकलांग छावनी एक मीनार की मस्जिद निवासी को इन्साफ दिलाना चाहते है उसके हत्यारे पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करवा कर सजा दिलवाना चाहते है जबकि उसके गरीब परिजनों को भी मुआवजा मिले इस आन्दोलन में सभी साथियों से गुजारिश है के वोह एक विकलांग की न्रशंस हत्या करने वालों के खिलाफ मदद गार बने और जोभी मदद हो सोशल साईट फेस बुक के जरिये ..ब्लोगिंग के जरिये या फिर पत्र ..ज्ञापन आन्दोलन के जरिये कोई भी जानकारी हो तो मेरे मोबाईल 09829086339 पर फोन कर जानकारी प्राप्त करने की महरबानी केरे प्लीज़ प्लीज़ इस मुहीम में मददगार बनिये एक विकलांग म्र्तक को इंसाफ दिलाने में मददगार बनिये .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...