आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अप्रैल 2013

कोंग्रेस हो चाहे भाजपा सभी कोटा और हाडोती को ठग रहे है और यहाँ की जनता से वोट लेकर बेवफा सिर्फ बेवफा हो गये है ..

Śỹëd Äsîf Älì
आँधी ने रौशनी की हिमायत तो की बहुत,
लेकिन कोई चराग जलाने नहीं दिया !

राज़ी था मैं भी और मेरा दुश्मन भी सुलह पर,
कुछ दोस्तों ने हाथ मिलाने नहीं दिया !!

(डॉ. नवाज़ देवबन्दी) दोस्तों देवबंदी साहब के यह अशार कोटा में वकीलों के आन्दोलन और सरकार के लियें सही साबित हो रहा है कोटा में एक दिग्गज मंत्री जिनके नेकर चड्डी कई वकील साथी रोज़ अदालत में आते है लेकिन वोह उन्हें समझाने की कोशिश करने के बजाए गलत फहमियाँ ड़ाल कर भडकाते है ..उकसाते है और गलत जानकारियां देकर उन्हें समझोते से दूर कर देते है ..जी हाँ दोस्तों आप खुद बताइए कोटा और कोटा सम्भाग के सत्राह विधायक और हारे हुए विधायक ..दो केबिनेट मंत्री ..जिला प्रमुख ..नगर निगम पालिका चेयरमेन ..सभी निर्वाचित नेताओं को कोटा सम्भाग यानि हाडोती से प्यार नहीं है यहाँ के विकास की उन्हें दरकार नहीं है वोट यह हाडोती से लेते है निर्वाचित यहाँ से होते है और बात दुसरे जिलों के विकास की करते है दुसरे जिलों की सुविधा बात की करते है दोस्तों आप खुद बताइए कोटा सम्भाग के सत्राह विधायक ..जिला प्रमुख ..प्रधान ..कोंग्रेस भाजपा के जिला अध्यक्ष .....दो सांसद अगर कोटा में हाईकोर्ट बेंच और रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच खुलवाने की ठान लें तो यकीनन कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच और रेवेन्यु बोर्ड की डबल बेंच होगी ....लेकिन ठीक इसके खिलाफ यहाँ के प्रतिनिधि अजमेर और उदयपुर के नेताओं के फायदे की बात करते है तो अफ़सोस होता है तकलीफ तो इस बात की है के इन प्रतिनिधियों में से किसी ने भी कोटा की इन वाजिब मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता में दिलचस्पी नहीं दिखाई है सत्ता से जुड़े लोग तो साफ़ स्वीकारते है के हम तो मुख्यमंत्री की नोकरी करते है हमे पद से नहीं हटा दें इसलियें हमारा साहस उनसे कोटा के विकास की बात करने का नहीं है लेकिन भाजपा के लोग ..भाजपा के विधायक किससे डर रहे है जो आज तक भी वोह हाडोती के विकास के लियें इस्तीफे देकर जनता के साथ नहीं आ रहे है इसलियें क्म्ह्ते है कोंग्रेस हो चाहे भाजपा सभी कोटा और हाडोती को ठग रहे है और यहाँ की जनता से वोट लेकर बेवफा सिर्फ बेवफा हो गये है ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...