आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2013

अपराधी का मोबाइल टावर मोके वारदात का नहीं है इसलियें कोटा की मासूम बेबस गुडिया के अत्याचारी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है

राजस्थान के कोटा जिले के  दादाबाड़ी थाना इलाके की पुलिस एक पुलिस जवान की चार साल की गुडिया के साथ दुसरे पुलिस कर्मी के बेटे द्वारा जबरदस्ती करने के मामले में इंसाफ नहीं कर पा रही है और केवल मोबाइल टावर किसी और स्थान पर होने के कारण अभियुक्त को खुला छोड़ रखा है ...दोस्तों दिल्ली की दामिनी हो चाहे दिल्ली की गुडिया हो उन्हें तो समाजसेवक और सियासी पार्टी से जुड़े लोगों ने मिडिया की मदद से इंसाफ दिलाने में कामयाबी हांसिल कर ली है लेकिन अत्याचार ज़बरदस्ती की मासूम शिकार कोटा की इस गुडिया को कहीं इन्साफ नहीं मिल रहा है मामला कोटा के दादा बड़ी थाने में दर्ज है पुलिस ताफ्तिशें बदल रही है ....आरोपी लडके का मोबाइल टावर और गुडिया में माता पिता के बयानों में वक्त के मामूली से विरोधाभास का सहारा लेकर पुलिस ने अत्याचार के इस मामले को कचरे की टोकरी में डाल दिया है ............अब मोबाइल अगर कोई दूसरी जगह भूल जाए और अपराध करते वक़्त अपने साथ नहीं ले जाए तो क्या ऐसे व्यक्ति को सिर्फ इसलियें के अपराधी के साथ मोबाईल नहीं था और उसका मोबाइल टावर घटना स्थल पर नहीं है आरोपी को छोड़ दिया जाएगा जबकि मासूम गुडिया चीख चीख कर आरोपी को पहचान रही है और इन्साफ की गुहार लगा रही है कोटा की गुडिया सहमी सहमी डरी डरी सी कोटा पुलिस की इस तरह के बेवकूफी भरी तफ्तीश अपर ज्यादा शोर भी इसलियें नहीं मचा पा रही है के अत्याचारी भी पुलिस और अत्याचारी की मददगार भी पुलिस है जो उसके पिता को धमका रहे है ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...