आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2013

'स्टिंग ऑपरेशन' के जाल में फंसी मुंबई पुलिस, 35 पुलिसवाले निलंबित



मुंबई. आईएएस की तैयारी करने वाले एक छात्र ने अवैध निर्माण में शामिल रिश्वत की कहानी अपने स्टिंग ऑपरेशन से उजागर की है। उसने खुद का अवैध निर्माण शुरू किया।
काम आगे बढ़ाने के लिए एक के बाद एक पुलिस महकमे के छोटे-बड़े कुल 95 लोगों ने उससे रिश्वत मांगी। इनमें से 35 कैमरे में कैद किए गए हैं। सरकार ने बुधवार को सभी को निलंबित कर दिया।
20 साल के उस युवक ने स्टिंग ऑपरेशन की 25 वीडियो सीडी बनाई। बुधवार को उसे महाराष्ट्र के लोकायुक्त को सौंप दिया। पुलिस वाले
उसी दिन शाम पांच बजे पुलिस वाले पहुंचे और रिश्वत लेने का सिलसिला शुरू कर दिया। जिसका जैसा ओहदा उसकी उतनी कीमत। तीन सौ से पांच हजार रुपए तक। 18 दिन तक चले स्टिंग ऑपरेशन में नेहरू नगर पुलिस थाने के कर्मचारियों की तस्वीर कैमरे में कैद की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...