आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2013

दोस्तों हमारे कोटा के कुछ गुमराह लोग

दोस्तों हमारे कोटा के कुछ गुमराह लोग अपना हिस्सा दूसरों को देकर खुद अपने मुंह मिया मिट्ठू नज़र आते है इतना ही नहीं खुद के खर्चे से खुद का स्वागत सत्कार करवाकर इस कोम का उपहास भी उड़ाते है ,,ऐसा ही मामला कोटा में अनारवाले बाबा उर्फ़ सय्यद शाह बाबा की वक्फ सर्वेक्षित साढ़े तीन बीघा यानी अट्ठावन हजार वर्ग फुट जमीन के लियें हुआ ..इस जमीन का सरकारी सर्वे वर्ष २ में वक्फ के हक में हो गया था कोटा जिला वक्फ कमिटी के तात्कालिक सदर हाजी उमर भाई ने इसका नक्शा भी बनवाया था और वोह नक्शा आज भी जिला वक्फ कमिटी कोटा कार्यालय में मोजूद है ..इस मामले में सभी दस्तावेज छुपा कर लोग बेठ गए थे और भूमाफियाओं से मिलकर इस भूमि पर कब्जा करवा दिया था चाहे आकाशवाणी मस्जिद कमेटी हो चाहे जिला वक्फ कमेटी कोटा हो सभी चुप्पी साध कर अतिक्रमण कारियों के समक्ष नतमस्तक थे ..हमने इस मामले को कोटा जिला कलेक्टर ..जन आभाव अभियोग निराकरण स्म्सिती के चेयरमेन मुमताज़ मसीह सहित सभी लोगों को इसकी शिकायत की जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मामले में कई बार जिला वक्फ कमिटी के अध्यक्ष अज़ीज़ अंसारी से जयपुर में रिकोर्ड के आधार पर मुकदमा क्र स्थगन लेने की बात कही लेकिन एक माह तक बार बार कहने पर भी केवल चक्कर पर

चक्कर देते रहे ..आखिर इस जमीन के मामले में सभी घोटालों की जांच की मांग को लेकर राजस्थान सरकार और उसके अधिकारीयों को नोटिस दिया गया कार्यवाही जब अमल में आने लगी तो भूमाफिया घबराए और समझोते की अफवाह फेलाई मोके पर अट्ठावन हजार वर्ग फुट जमीन के स्थान पर केवल बीस हजार जमीन पर समझोते की बात कर बावन हजार जमीन लेने की गलत अफवाह उड़ाई गयी लोगों को गुमराह किया गया

सुबह जब ज़मीन नपवाई तो जमीन कम देखने पर भूमाफिया समर्थकों ने रास्ता भी इसी जमीन में नपवा दिया ..अब कल जुमे की नमाज़ के बाद योजनाबद्ध तरीके से दुसरे इलाके के लोग इस वक्फ के कब्जे की जमीन को अपनी मर्ज़ी से भूमाफियाओं को सोंपने की कार्यवाही के वाहवाही करवाने के लिये आ गये ..बेचारे यह भोले दलाल नहीं जानते के वक्फ की जमीन एक बार वक्फ के सर्वे में आने के बाद सर्वे से निकाली नहीं जा सकती और कोई भी व्यक्ति या नेता इस मामले में समझोत के लियें अधिक्रत नहीं होता है इस मामले में जब फोजदारी कार्यवाही होगी तो हो सकता है सभी को पुलिस के समक्ष जवाब देना मुश्किल हो जाएगा ..इस मामले में जिला वक्फ कमिटी के सदर ने आज तक भी ना जाने क्यूँ जयपुर में भूमाफियाओं से इस जमीन को बचाने के लियें कार्यवाही नहीं की है और बार बार कहने पर चक्कर पर चक्कर दे रहे है इसलियें उनकी भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है ..कल हुए नाटकीय वक्फ के कब्जे की जमीन भूमाफियाओं को स्वेच्छा से सोंपने की कार्यवाही की जानकारी कोटा सहर काजी अनवर अहमद को दी तो उनको भी अच्म्ब्भा हुआ और पूर्व वक्फ कमिटी सदर हाजी उम्र के वक्त के नक्शे के अधर पर भूमि नहीं मिलने पर उन्होंने भी इसे सियासत और हास्यास्पद बताया है .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...