आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2013

राजस्थान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता ने तय्यार कर दिया है

राजस्थान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता ने तय्यार कर दिया है ..जनता के इस रिपोर्ट कार्ड में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केबिनेट मिनिस्टर शांति कुमार धारीवाल मेरिट में सबसे अधिक नम्बर लेकर नम्बर वन पर आये है
राजस्थान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता ने तय्यार कर दिया है ..जनता के इस रिपोर्ट कार्ड में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केबिनेट मिनिस्टर शांति कुमार धारीवाल मेरिट में सबसे अधिक नम्बर लेकर नम्बर वन पर आये है जबकि दुसरे सभी मंत्री और जन प्रतिनिधि बुरे तरह से पिछड़ जाने से फेल हो गए है .........राजस्थान के सभी जिलों में विकास ..कार्य गुणवत्ता ..प्रशासनिक क्षमता ..अपने कामकाज के प्रति समर्पण ...कोंग्रेस सगठन में मजबूती देने का प्रयास और जनता से लगातार जुड़ाव रख कर अपनी कार्यशेली से पार्टी और खुद की छवि बनाने के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान की जनता ने सो नम्बर के मुकाबले जनता की अपेक्षाओं के प्रति तीन सो नम्बर लेकर जनता के चहेते बने है जबकि राजस्थान में विकास पुरुष और कोंग्रेस के संकट मोचक के रूप में छवि बना चुके केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल को राजस्थान की जनता ने सो नम्बरों की अपेक्षा के मुकाबले पांच सो से भी अधिक नम्बर देकर जनता में हीरो बना दिया है ......राजस्थान के सभी जिलों और दूर दराज़ ग्रामीण ..शहरी क्षेत्रों में कोंग्रेस की सरकार में किस मंत्री और जन प्रतिनिधि ने केसा काम किया इस मामले में लोगों से पूंछतांछ के अधर पर जो रिपोर्ट कार्ड तैयार हुआ है वोह चोंका देने वाला है और कई मंत्रियों जनप्रतिनिधियों के लियें तो चुल्लू भर पानी में डूब मरने जेसा है ......
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत .....मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान में लोकप्रिय छवि है वोह अपनी कार्य शेली के कारण जनता के चहेते और जनता के बीच रहने वाले मुख्यमंत्री की छवि बनाकर सो के मुकाबले तीन गुना ज्यादा नम्बर प्राप्त कर तीन सो नम्बर से जनता के चहेते बने हुए हैं जनता को इनके खिलाफ कहने के लियें कुछ भी नहीं मिल पाया है जबकि सकारात्मक रुख और राजस्थान के विकास के मामले में रेगिस्तान के इलाके को देश भर में विकास की द्रष्टि से ऊँचे मुकाम पर पहुंचा कर गहलोत ने राजस्थान की छवि को निखारा है साथ ही संगठन की द्रष्टि से कोंग्रेस का चिंतन शिविर कर गहलोत कोंग्रेस संगठन के भी हीरो बन गये है ...
केबिनेट मंत्री दुर्रु मिया चिक्तिसा विभाग की नाकामयाबी ..जनता में उनका ढूल मूल रवय्या ने उनकी लोकप्रियता जीरो ही राखी है उन्हें जनता के लोग उनकी नाकारा कार्यशेली और कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षित रुख के कारण ना पसंद करने लगे है ....इन्हें जनता सो में से पांच नम्बर देती है ..
केबिनेट मंत्री भरत सिंह की अनाश्यक पंगेबाजी और कामकाज में अडंगे लगाकर काम को देरी से करने के मामले में इनकी छवि बिगड़ी हुई है कथित ईमानदारी के नाम पर यह जनता और सरकार को धोखा दे रहे है और इनके कारण राजस्थान के विकास को तो नुकसान पहुंचा ही है साथ ही कोंग्रेस संगठन को भी इन्होने कमजोर किया है ,,,इन्हें जनता सो में से दस नम्बर देती है ..
बीन काक केबिनेट मंत्री ने थोडा बहुत काम करने की कोशिश तो की है लेकिन फिल्मों का शोक होने से यह जनता से जुड़ने की जगह विवादों में रही है और मुंबई में ज्यादा राजस्थान में कम रहने से इनकी कार्यशेली के कारन कोंग्रेस पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा है इन्हें जनता सो में से तीस नम्बर देती है ..
बृजकिशोर शर्मा ..इन केबिनेट मंत्री जी को भी इनके विभागों की परफोर्मेंस नगण्य होने से जनता इन्हें सो में से बीस नम्बर देती है ...
हरजीराम बुरडक ..हेमाराम चोधरी ..महेंद्र जीत सिंह मालवीय प्रसादी लाल मीणा ..राजेन्द्र परिक ..बाबूलाल नगर ..अमीन खान जेसे मंत्री तो सरकार पर बोझ ही बनकर रहे है जबकि मंत्री अशोक बेरवा थोड़े बहुत सक्रिय सजग और सतर्क रहे है ...मंत्री जितेन्द्र सिंह कोंग्रेस सरकार में संकट मोचक तो रहे है लेकिन अपने मंत्रालय सम्भालने के मामले में बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर पाए है ..राज्य मंत्रियों में नसीम अख्तर तो शो पीस बन गयी है ............
शांति कुमार धारीवाल ..राजस्थान में शांति कुमार धारीवाल सरकार और कोंग्रेस के संकट काल में संकट मोचक बन कर कोंग्रेस को मुसीबतों से निकलने के लियें खुद को हीरो बना चुके है ..इनकी तेजतर्रार शेली ..विकास के प्रति समर्पण ..विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब देकर लाजवाब कर देने का हुनर ..कोटा।जयपुर ..जोधपुर सहित सारे राजस्थान की तस्वीर बदल देने के सरकार के सपने को साकार कर दिखाने वाले अकेले शान्तिकुमार धारीवाल ऐसे मंत्री है जिन्हें राजस्थान के हर शहर में लोग विकास पुरुष के नाम से जानते है और इनकी लगातार जनता के साथ सम्पर्क शेली के कारन शांति कुमार धारीवाल जनता में हीरो बने हुए है जबकि कोटा में भी लगातार अपने कार्यक्षेत्र की जनता से जुड़कर उनके दुःख दर्द दूर करने के मामले में आप अव्वल होएन से जनता के चहेते बने है ..शान्तिकुमार धारीवाल को राजस्थान की जनता सो के मुकाबले पांच सो नम्बर यानी पांच गुना प्रसिद्धि देती है और इनके विकास के गुणगान से राजस्थान में सरकार की छवि को काफी फायदा पहुंचा है ...
सरकार ने प्रसाद पर्यन्त पदों में माहिर आज़ाद को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया यह थोड़े बहुत जनता में सक्रिय रहे और इन्हें जनता सो में से पचास नम्बर देती है ..लेकिन उर्दू एक्देमी जीरो जीरो ही नहीं माइनस मार्किंग है ..राजस्थान वक्फ बोर्ड बेईमानी ..भ्रस्ताचार निकम्मेपन के मामले में जीरो ही नहीं माइनस से भ माइनस में है ..मदरसा बोर्ड सो में से दस नम्बर लेकर थोडा सा आगे है जबकि हज कमेटी सो में से चालीस नम्बर लेकर जनता में थोड़ी बहुत छवि बना रही है ..जन आभाव अभियोग के चेयरमेन मुमताज़ मसीह लगातार जनता से जुड़े रहने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आँख नाक कान बने है और इसी लियें यह जनता के बीच रहे है इन्हें सो में से सो नम्बर जनता ने दिए है जबकि महिला आयोग को सो में से दस नम्बर ..आवासन मंडल आयोग को सो में से पन्द्राह नम्बर मिले है कुल मिलकर सरकार के मुख्य पदों पर बेठे लोग सरकार की किरकिरी कर रहे है अकेले अशोक गहलोत ..शांति कुमार धारीवाल .मुमताज़ मसीह ..डोक्टर जितेन्द्र सिंह केसे कोंग्रेस को जनता में कामयाब करेंगे यह तो वक्त की बात है लेकिन कोंग्रेस ने नाकारा निकम्मे लोगों को नहीं हटाया तो कोंग्रेस डूब सकती है ऐसा जनता का कहना है ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...