आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2013

"जिन्दगी के इस सफ़र को रंग रोचक तो बनाता है

"जिन्दगी के इस सफ़र को रंग रोचक तो बनाता है
साधकों की साधना का केन्द्र
बच्चों की किलकारी और पिचकारी पूछो
प्यार की बस्ती का रास्ता
होलिका की आग से रोशन हो रंग और राग तक जाता है." ---- राजीव चतुर्वेदी
===============
" साजिशें लगाती जिस शहर में हों गुलाल ,.
उस शहर का नागरिक होने का मलाल है."
===============
"उनके दिल काले और हाथों में गुलाल है,
यह हादसा देख कर मुझको मलाल है."
===============
"ये बाज़ार के रंग तो दो दिन का तमासा हैं,
मेरे दिल पर रंग अपना चढाओ तो कोई बात बने."
===============
"दिल है बदरंग, दिमाग है तंग पर हाथ मै है रंग,
इन रंगरेजों के रिश्ते रूहानी नहीं जिस्मानी हैं ."
===============
"सुबह रंग डालो शाम को गले मिलो,
पीठ में छुरा कल भोंक लेना .
अगर इससे खुश हो तो बधाई तुम्हें,
वरना पश्चाताप के आंसू पोंछ लेना. " ----- राजीव चतुर्वेदी
===============
"मैं भी रंगा हुआ हूँ ज़माने के रंग में,
ऐ आईने तू ही बता मेरी असलीयत क्या है ?"----राजीव चतुर्वेदी
====================="
"आओ मेरे यारो
रंग लगा लो
गले लगा लो
भंग जमा लो
गालों पर भी मलो गुलाल
गाली तुम बकते हो तो ऐसा लगता है
मेरा कुत्ता भौक रहा है
यों तो कौओं को भी कुदरत ने हक़ बक्शा है कुछ कहने का
जब भी बोलो इन पर्वों पर
ऐसा बोलो
चिड़िया जैसे कुहुक रही हो
और हमारी हर हरकत को
आने बाली नश्लें देख रही हैं दालानों से
हमारी तरुणाई फूलों की अंगड़ाई जैसी
और हमारा प्यार सुगंधों सा फैला है
बहने, भाभी, प्रिया हमारी प्रेम परिधि में सब आती हैं
नन्हे बेटे, छोटा भाई प्यार हमारा सब पाते हैं
प्यार हमारा फूलों जैसा इस फागुन में भी महक रहा है
और स्नेह बहनों के मुह से चिड़िया जैसा चहक रहा है
प्रह्लादों की औलादों तुम यह बतलाओ
उस होली से इस होली तक
अच्छे लोग हाशिये पर क्यों कातर से खड़े हुए हैं ?"-----राजीव चतुर्वेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...