आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2013

हम ऐसा देश बनाएँ

Manish Satpal Verma
हम ऐसा देश बनाएँ

आओ इस जग को मिलकर हम अपनी गूँज सुनाएँ,
रहे देखता सारा जग हम ऐसा देश बनाएँ |

हर तिनके में एक किरण जहाँ चमके आज़ादी की,
आसमान को छूने की इच्छा हो हर वादी की |

सूर्य उगे तो उजियाला करदे कोने-कोने में,
सांज ढले तब रहे न कोई बैठा किसी कोने में |

एक हो हर मन और एक हो सारी मानवजाति,
एक जहाँ हर दिल की धड़कन, एक ही ताल मिलाती |

भाईचारा एक धर्म हो, न हो इसके हिस्से,
धर्म नाम पर शर्मनाक न कर्म रहे न किस्से |

राम, रहीम, गुरदीप, जोर्ज भी सब मिलजुलकर खेले,
नए क्षितिज पर लगते रहे, नए रंगों के मेले |

आँधी-तूफानों में हम, डटे रहे हिम्मत से,
धूल चटा दे दुश्मन को, मिलकर अपनी ताकत से |

अमर शहीदों की कुर्बानी, कोई कभी न भूले,
देशप्रेम के फूल हमेशा, डाल-डाल पर झूले |

एक हाथ में संस्कृतियों की आभा सुन्दर साजे,
हाथ में दूजे आधुनिक विज्ञान की वीणा बाजे |

टेक निभाए एक-एक जन नेक इरादा करके,
सेंक-सेंक फिर फूंक-फूंक, सब खाएँ रोटी करके |

गड्ढे में गिर जाएँ न हम, मूंदी आँखें खोलें,
मन को और वतन को कोई, रुपयों में न तोले |

झगड़े कोई अपनों से तो खुद ही उसे मनाले,
घर को मंदिर और बड़ों को अपना ईश बनाले |

कलम उठाए हर कोई, शिक्षा हो हर बच्चे की,
दुत्कारे झूठे को सब जन, कदर करें सच्चे की |

ऊंचनीच में भेद न हो, ना छेद हो दीवारों में,
रह ना जाए खेद कहीं पर मन की फूहारों में |

रुके नहीं हम, झुके नहीं हम, चूकें न मंजिल से,
सच्ची लगन, परिश्रम आए खिलखिलकर हर दिल से |

रंग-रूप-गुण अपने देश के दुनिया को हम गिनाएँ,
रहे देखता सारा जग हम ऐसा देश बनाएँ,
रहे देखता सारा जग हम ऐसा देश बनाएँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...