आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2013

दोस्तों आप से मिलिए आप है राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस के मुखर वक्ता और प्रदेश महासचीव पंकज मेहता

दोस्तों आप से मिलिए आप है राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस के मुखर वक्ता और प्रदेश महासचीव पंकज मेहता ..अभी हाल ही में पंकज भाई ने जयपुर में आयोजित कोंग्रेस चिन्तन मंथन शिविर मामले में कंट्रोल रूम प्रभारी बनकर अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई है और कोंग्रेस हाईकमान का दिल जीत लिया है ..पंकज मेहता छात्र जीवन से ही सियासत में रहे है यह मुखर वक्ता के रूप में अपनी विशिष्ठ पहचान रखते है छात्र नेता के दोर में ही पंकज मेहता कोटा के विधायक और तात्कालिक केबिनेट मंत्री रहे रामकिशन वर्मा की छत्र छाया में छात्र कोंग्रेस से जुड़ गए और पहले अशोक गहलोत के नेतृत्व में मिलकर काम किया फिर इनकी पहुंच इंदिरा गाँधी ..राजीव गाँधी तक भी हो गयी ..पंकज मेहता रोडवेज़ निदेशक ..अवसं मंडल निदेशक ..छात्र कोंग्रेस ..युवक कोंग्रेस सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर तो रहे ही है साथ ही काफी लम्बे वक्त तक आप कोटा जिला कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे है ..सादगी ..सरल स्वभाव के पंकज मेहता कोटा में निर्विवाद होकर सभी के चहेते है ..कोंग्रेस के लियें समर्पण इनका लक्ष्य है और अशोक गहलोत के गाँधीवादी विचार कॉ आगे बढ़ाने के लियें गाँधी विचार मंच के तहत पंकज मेहता राजस्थान भर में गाँधी स्मरति पर दर्जनों कार्यक्रम कराते रहे है ...कोटा में हाडोती उत्सव की यादें पंकज मेहता के प्रयासों से फिर ताज़ा हो चुकी है और गत कुछ वर्षों से कोटा में हाडोती उत्सव के नाम पर हाडोती संस्क्रती की चहल पहल होने लगी है ..सभी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव हर वक्त हर मोके पर कोंग्रेस संगठन के लियें संघर्ष इनका सिद्धांत है ....इनके ज्ञान और तेज़ तर्रार बयानबाजी ..बहसबाजी के आगे कई बार विपक्ष के लोग बगले झांकते नज़र आते है ..पंकज मेहता की खास बात यह है के यह सभी कार्यकर्ताओं के लियें हमेशा एवेलेबल है और बिना किसी चक्कर बाज़ी के उनके काम के लियें तय्यार मिलते है ....बढो का आदर ..छोटों का सम्मान इनकी आदत है .इसीलियें पंकज मेहता को कोटा और राजस्थान में यारों का यार की उपाधि दी जाती है और इनके मुखर वक्तव्यों को लेकर कोंग्रेस संगठन इन्हें कोंग्रेस के चुनाव प्रचार के लियें राजस्थान से बाहर के कई राज्यों के लियें भी ज़िम्मेदारी दे चूका है .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...