आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मार्च 2013

आयोजित प्रधामंत्री पन्द्राह सूत्रीय अल्पसंख्यक कार्यक्रम की बैठक में जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर कोटा के अल्पसंख्यकों के विकास में आ रही अडचनों को दूर किया है ......

कोटा कलेक्ट्रेट स्थित टेगोर होल में आज आयोजित प्रधामंत्री पन्द्राह सूत्रीय अल्पसंख्यक कार्यक्रम की बैठक में जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर कोटा के अल्पसंख्यकों के विकास में आ रही अडचनों को दूर किया है ......आज आयोजित पन्द्राह सूत्रीय कल्याण कार्यक्रम की बैठक में जब मेने[अख्तर खान अकेला ] ने  एक सदस्य के नाते अल्पसंख्यकों को लोन देने में बेंकों की  आना कानी ....रोज़गार ऋण मामलों में लापरवाही ....वफ़ सम्पत्तियों के कुप्रबंध सहित कई मामले उठाये तो कलेक्टर राकेश जायसवाल ने गम्भीरता से लेते हुए इनके तुरंत निदान के निर्देश दिए साथ ही जिन मामलों अल्प्न्स्नख्यक विभाग के निर्देश विरोधाभासी है उनके क्लिय्रिफिकेशन के लियें पत्र लिखने के निर्देश कोटा अल्पसंख्यक अधिकारी को दिए गए ......कोटा के छात्र छात्राओं को पर्याप्त छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सभी आवेदकों को छात्रवृत्ति मिले इसके लियें प्रस्ताव पारित किया ..जिन छात्रों की बेक मानकर अगले साल की फीस रोक ली जाती है उन्हें भी फीस रिफंड करवाने के लियें मार्गदर्शन चाहने हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए ...जिन छात्रों की मूल रसीद नहीं मिलती है उनकी रसीदें नहीं होने पर शपथ पत्र के आधार पर छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिए ...कोटा वक्फ सम्पत्ति अनार वाले बाबा .आकाशवाणी कोटा ....महावीर नगर रंगबाड़ी कब्रिस्तान ....कनवास वक्फ सम्पत्तियों की इन्द्राज दुरुस्तीकरण ..कथुन वक्फ सम्पत्ति का मामला और केठुनिपोल टिपता रोड के एक पुराने मजार के शहीद होने का मामला जब उठाया गया तो इन मामलों में भी कार्यवाही के निर्देश जिला कलेक्टर कोटा ने जारी  किये .......कोटा कलेक्टर ने अल्पसंख्यक गर्ल्स होस्टल की शुरुआत को एक उपलब्धि बताते हुए होस्टल में पात्र छात्र छात्राओं सहित अन्य छात्र छात्राओं के प्रवेश सम्बन्धित प्रस्ताव बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए .....वक्फ नगर कोटा में वर्ष 2002 में स्कूल के लियें शांति कुमार धारीवाल मंत्री ने नगर विकास न्यास से भोख्न्द आवंटित किया था लेकिन बढ़ा खड्डा होने से वहां दस वर्षों में अब तक स्कूल नहीं बन सका था अब स्कूल के भूखंड के खड्डे को भरने के लियें नगर विकास न्यास कोटा ने टेंडर कर दिया है और खड्डा भर जाने के बाद शीघ्र ही स्कूल निर्माण बाबत निर्देश भी जारी  किये गए .बैठक में कोटा साडी व् एनी बुनाई के कार्यों में लगे बुनकरों के लियें बुनकर कार्ड बनवाने के लियें शिविर आयोजित कर कार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किये गए ..सेंट्रल बेंक ऑफ़ इण्डिया के द्वारा महिलाओं को ऋण योजना के तहत एक करोड़ रूपये तक बहतर कार्ययोजना तय्यार कर देने पर ऋण स्वीक्रत करने के निर्देश दिए जो शीघ्र ही ऋण
व्यवस्था चालु हो जायेगी ..बैठक में एडवोकेट अख्तर खान अकेला डोक्टर इकराम खान ..आबिद बुनकर अल्पसंख्यक अधिकारी करीम खान ....जावेद चिश्ती ..कलेक्टर राकेश जायसवाल ..जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी सी पवन सहित सभी विभाग के प्रमुख अह्दिकारी मोजूद थे ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...