आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मार्च 2013

अपने नफ्स का हिसाब लो

अपने नफ्स का हिसाब लो इससे पहले कि तुम से हिसाब लिया जाए और हुकूक वालों का दाम-दाम, कौड़ी कौड़ी अदा कर दे और जिसकी हतक अपनी जबान और हाथ से की हो या दिल से बदगुमान हुआ हो उससे माफ करा ले। मरते वक्त दुनिया से इस तरह जाए कि कोई हक और कोई फर्ज जिम्मे न रहे तो ऐसा शख्स बेहिसाब जन्नत में दाखिल होगा और अगर हुकूक अदा करने से पहले दुनिया से जाएगा तो हकदार कयामत में उसको आ घेरेंगे। कोई हाथ पकड़ेगा, कोई पेशानी के बाल, कोई कहेगा तूने मुझ पर जुल्म किया पस तू उस वक्त मुफलिस और आजिज व मोहताज व जलील होगा। न कोई हक अदा कर सकता होगा न कोई उज्र रखता होगा फिर तेरी नेकियां लेकर हकदारों के हुकूक के एवज उनको दे दी जाएंगी। और अगर उस (जालिम) की नेकियां न होंगी तो मजलूम के गुनाह लेकर जालिम पर लाद दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...