आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मार्च 2013

चंडीगढ़ में एक करोड़ की गाड़ी के लिए आठ लाख का नंबर, इटली में नीलाम होगी 9.86 करोड़ की कार


चंडीगढ़। पांच साल के बेटे ने फरमाइश की तो एक करोड़ की रेंज रोवर खरीद ली। अपने शौक के लिए खरीदा 0001 नंबर। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने सोमवार को सीएच01-एएस सीरिज के स्पेशल नंबरों की ऑक्शन की। इसमें केटी लैंड डेवलपर्स के एमडी सुखविंदर सिंह तुर्का अपनी रेंज रोवर गाड़ी के लिए 0001 नंबर लेने पहुंचे। उन्होंने सात प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर आठ लाख रुपए में यह नंबर खरीदा। 
 
ऑक्शन के बाद सुखविंदर ने कहा, मुझे यह नंबर लेना ही था। बोली जहां तक भी जाती, मैं उससे पचास हजार रुपए ज्यादा बोलता। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी बेटे के कहने पर खरीदी है। इससे पहले वे आरएलए की अलग-अलग ऑक्शन में दो नंबर खरीद चुके हैं। बीएमडब्ल्यू के लिए एएम सीरिज का 0003 नंबर 3.50 लाख रुपए और फॉरच्यूनर के लिए एएस सीरिज का 0024 नंबर 15 हजार का खरीदा था। 
 
9.86 करोड़ की पुरानी फिएट कार, 25 मई को होगी नीलाम 
 
साल 1905 में बनी दुर्लभ फिएट कार की 25 मई को इटली में नीलामी होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे 18.20 लाख डॉलर (करीब 9.86 करोड़ रुपए) मिलेंगे। इस कार को जर्मन कंपनी अगस्त एनह्यूसर बुश ने बनाया था। कंपनी ने ऐसी सिर्फ 20 कारें बनाई थीं। 60 एचपी की इस फाइव-सीटर कार के पहिए लकड़ी के और बॉडी एल्युमिनियम की है। इसका इंजन 10.6 लीटर का है। इसकी कीमत 1905 में 20 हजार डॉलर (करीब 10.84 लाख रुपए) थी। यह कार अब भी 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...