इंदौर। प्रकाशचंद सेठी नगर.. शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे। सात
माह की बच्ची घर के सामने ओटले पर वॉकर में खड़ी चलना सीख रही थी। पीछे से
एक टवेरा ने चीखता हुआ हार्न बजाया। बच्ची घबराई। वॉकर उलटा हुआ और
दुधमुंही बच्ची लुड़ककर सड़क पर आ गई। टवेरा उसके ऊपर से निकल गई। वाहन के
रुकने से पहले बच्ची की सांसें रुक गई। वॉकर और बच्ची दोनों निष्प्राण।
दिल दहला देने वाले इस हादसे ने पूरे प्रकाशचंद सेठी नगर को चीखों से
भर दिया। फलों की दुकान के मालिक विजय विरदे की दो बेटियों में सोनाक्षी
छोटी थी। शुक्रवार साढ़े नौ बजे विजय और उनकी पत्नी शशि सोनाक्षी को कुछ
देर ओटले पर बैठे खिलाते रहे। बच्ची की मां शशि किसी काम से भीतर गई और
पिता विजय सोनाक्षी से बॉय करते हुए दुकान की तरफ बढ़ गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)