आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 दिसंबर 2012

अनूठा संयोग: पिता और बेटी एक साथ बने कलेक्टर



जयपुर.देश के प्रशासनिक इतिहास में यह अपनी तरह की अनूठी घटना है। दरअसल, पिता-पुत्री के कलेक्टर बनने के तो कई उदाहरण मिल जाएंगे, लेकिन एक ही समय में दोनों के कलेक्टर बनना संयोग ही है। 
 
राजस्थान के आरएएस अधिकारी शिव कुमार अग्रवाल बूंदी के कलेक्टर हैं, जबकि उनकी बेटी आईएएस अफसर शालिनी गुजरात के तापी में। शिवकुमार इसी साल सितंबर में कलेक्टर बनाए गए तो कुछ दिन बाद अक्टूबर में उनकी बेटी भी कलेक्टर बन गई। 
 
शिव कुमार अग्रवाल का कहना है कि उनके लिए जीवन में बेटी का कलेक्टर बनना सबसे बड़ी खुशी है। उनकी बेटी शालिनी ने कहा कि उनके साथी अधिकारियों को जब जानकारी मिली तो सबने कहा कि अलग-अलग समय तो पिता और बेटी कलेक्टर बनते देखे और सुने हैं, लेकिन यह तो सुखद आश्चर्य है। वे कहती हैं कि उन्हें अपने पिता के प्रशासनिक अनुभवों का काफी फायदा मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...