आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 नवंबर 2012

न घूंघट उठा, न जुबान खुली और मंजूर हो गई 183 करोड़ रुपए की योजना



 

जोधपुर.यह है महिला सशक्तिकरण की जमीनी हकीकत। नजारा है जोधपुर की बाप पंचायत समिति की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई विशेष सभा का। इसमें 183.61 करोड़ रुपए की नरेगा वार्षिक कार्ययोजना (2012-14) पर सहमति बनी। लेकिन बैठक में मौजूद कुछ महिला जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान न तो घूंघट खोला और न ही मुंह। 
 
बैठक विधायक ओम जोशी व बाप प्रधान हाजी नसरदीन की अध्यक्षता में हुई। अधिकारी विकास कार्यों के बारे में बताते रहे और ये घूंघट में सहमति देती गईं। 
इस दौरान जाम्बा सरपंच हवा कंवर और जैसला सरपंच सोढ़ाराम ने तो नरेगा के तहत श्रमिकों को समय पर भुगतान करने का सुझाव दिया और श्रमिकों की आर्थिक परेशानी की बात उठाई। 
 
अधिकारी प्लान में शामिल विकास कार्यों के बारे में बताते रहे और ये घूंघट में ही सहमति देती गईं। 183.61 करोड़ के इस प्लान में पंचायती राज के माध्यम से 161.72 करोड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग से 4.72 करोड़, सिंचाई विभाग से 3.02 करोड़ तथा वन विभाग से 2.50 करोड़ के कार्य शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...